‘नमो युवा रन में मंत्री ने दिलाई नशा मुक्ति की शपथ
Gorakhpur News - गोरखपुर में प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में भाजपा द्वारा 'नमो युवा रन' का आयोजन किया गया। जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह की अगुवाई में दौड़ का आयोजन हुआ, जिसमें युवाओं को नशामुक्ति का...
गोरखपुर, वरिष्ठ संवादाता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन को लेकर दो अक्तूबर तक भाजपा द्वारा चलाए जा रहे सेवा पखवाड़ा के तहत रविवार की सुबह नौकायन केन्द्र पर प्रदेश सरकार में जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह के नेतृत्व में ‘नमो युवा रन का आयोजन किया गया। इसमें बड़ी संख्या में भाजपा नेताओं के साथ आम लोगों की सहभागिता रही। इस दौरान मंत्री ने नशामुक्ति के संकल्प को लेकर युवाओं को शपथ दिलाई। रविवार को पैड़लेगंज से नौकायन केन्द्र तक हुई दौड़ में लोगों को संबोधित करते हुए स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि पीएम मोदी के जन्मदिन पर मैराथन का आयोजन हुआ है।
हमारा संकल्प है कि सभी युवा नशामुक्त हो। सभी आज के दिन प्रण लें कि वह नशामुक्त अभियान में सहभागिता करेंगे। इसी अभियान से भारत 2047 में पीएम मोदी के संकल्प के आधार पर विकसित होगा। इस दौरान क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय, जिलाध्यक्ष जर्नादन तिवारी, महानगर संयोजक राजेश गुप्ता, भाजयुमो के प्रदेश महामंत्री हर्षवर्धन सिंह, डॉ.सत्येन्द्र सिन्हा, सत्यार्थ मिश्रा, नीरज दुबे दुर्गेश, अभिषेक श्रीवास्तव, पवन यादव आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




