ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश गोरखपुरमतदान में मुस्लिम मतदाताओं ने भी नहीं दिखाई रूचि

मतदान में मुस्लिम मतदाताओं ने भी नहीं दिखाई रूचि

नगर निगम चुनाव में मतदान के प्रति जनता ने कोई रूचि नहीं दिखाई है। वोटर लिस्ट में खामियां जगजाहिर थी लेकिन जिनके नाम वोटर लिस्ट में थे, उन्होंने ने भी मतदान से परहेज किया। मुस्लिम बहुल अधिकांश वार्डो...

मतदान में मुस्लिम मतदाताओं ने भी नहीं दिखाई रूचि
मुख्य संवाददाता, गोरखपुर Thu, 23 Nov 2017 08:05 PM
ऐप पर पढ़ें

नगर निगम चुनाव में मतदान के प्रति जनता ने कोई रूचि नहीं दिखाई है। वोटर लिस्ट में खामियां जगजाहिर थी लेकिन जिनके नाम वोटर लिस्ट में थे, उन्होंने ने भी मतदान से परहेज किया। मुस्लिम बहुल अधिकांश वार्डो में मतदान प्रतिशत 40 फीसदी में निपट गया।
बड़ा सवाल यह है कि मतदान नहीं करेंगे तो पार्षद से विकास के लिए कैसे लड़ेंगे? इसे यूं भी समझे कि जाफरा बाजार वार्ड में सबसे ज्यादा प्रत्याशी थे मतदान करने सिर्फ 4604 मतदाता ही आए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के वार्ड संख्या 68 में 14 हजार मतदाता थे, जिनमें  4274 मत ही पड़े। 

भाजपा को छोड़ सभी दलों ने उतारे थे ठीक संख्या में मुस्लिम प्रत्याशी
मुस्लिम बहुल वार्डो में भारतीय जनता पार्टी को छोड़ सभी दलों मुस्लिम प्रत्याशियों को उतारा था। भाजपा ने मुस्लिम बहुल मतदाता वाले वार्ड चक्शा हुसैन में ही मुस्लिम प्रत्याशी उतारा तो सपा ने 22 मुस्लिमों को टिकट दिए। कांग्रेस ने 57 वार्डों में से 12, आम आदमी पार्टी ने 6, 'पीस पार्टी' 8 मुस्लिम प्रत्याशी उतारे थे। आल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लेमीन (एआईएमआईएम) ने 5 और बसपा ने 18 मुस्लिम प्रत्याशी खड़े किए थे।

वर्ष 2012 के चुनाव में 11 मुस्लिम प्रत्याशियों ने दर्ज की थी जीत
पिछले चुनाव में 11 मुस्लिम प्रत्याशी चुनाव जीतने में कामयाब हुए थे। इनमें कुद्दुस अली (मानबेला), नाजमा बेगम (नरसिंहपुर), जुबैर अहमद (सूर्यकुंडधाम), फरहा हुदा (चक्शा हुसैन), अमीरुद्दीन (रसूलपुर), मोहम्मद अख्तर (इलाहीबाग), सबीना खातून (दीवान बाजार), वहीदुन निशा (तिवारीपुर), मंजूर आलम (इस्माईलपुर), जियाउल इस्लाम (मुफ्तीपुर), भोनू मुस्तफा (तुर्कमानपुर)

मुस्लिम बहुल वार्डो में हाल-ए-मतदान

वार्ड नं. 49 जाफराबाजार 
मत पडे़ - 4604 
कुल वोटर - 11897
प्रत्याशी - 20
मुस्लिम - 07
नॉन मुस्लिम - 13

वार्ड नं. 64 चक्शा हुसैन 
मत पड़े - 4332 
कुल वोटर - 10592
प्रत्याशी - 13
मुस्लिम - 13
नॉन मुस्लिम - 00

वार्ड नं. 51 इस्माईलपुर 
मत पड़े  - 4362 
कुल वोटर - 15473
प्रत्याशी - 13
मुस्लिम - 07
नान मुस्लिम - 06

वार्ड नं. 25 तुर्कमानपुर 
मत पड़े - 4983 
कुल वोटर  - 13990
प्रत्याशी - 9
मुस्लिम - 06
नॉन मुस्लिम - 03

वार्ड नं. 26 नरसिंहपुर 
मत पड़े - 4598 
कुल वोटर - 13292
प्रत्याशी - 15
मुस्लिम - 06
नॉन मुस्लिम - 09

वार्ड नं. 40 दीवान बाजार
मत पड़े  - 3787 
कुल वोटर - 11746
प्रत्याशी - 10
मुस्लिम - 05
नॉन मुस्लिम - 05

वार्ड नं. 48 सूरजकुंज धाम
मत पड़े - 4400
कुल वोटर - 16885
प्रत्याशी - 13
मुस्लिम - 07
नॉन मुस्लिम - 06

वार्ड नं. 45 इलाहीबाग
मत पड़े  - 4553
कुल वोटर - 9891
प्रत्याशी - 09
मुस्लिम - 07
नॉन मुस्लिम - 02

वार्ड नं. 33 रसूलपुर
मत पड़े - 5604 
कुल वोटर - 14166 
कुल प्रत्याशी - 07
मुस्लिम - 05
नॉन मुस्लिम - 02

वार्ड नं. 58 तिवारीपुर
मत पड़े - 4489 
कुल वोटर - 12372
प्रत्याशी - 11
मुस्लिम - 07
नॉन मुस्लिम - 04

वार्ड नं. 66 मुफ्तीपुर 
मत पड़े  - 3399 
कुल वोटर - 9260
प्रत्याशी - 04
मुस्लिम - 02
नॉन मुस्लिम -02

वार्ड नं. 68 पुराना गोरखपुर (योगी का वार्ड)
मत पड़े  - 4274
कुल वोटर - 14006
प्रत्याशी - 06
मुस्लिम - 04
नॉन मुस्लिम - 02

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें