ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश गोरखपुरकैम्पियरगंज के युवक की मौत में शाहपुर में दो पर हत्या का केस

कैम्पियरगंज के युवक की मौत में शाहपुर में दो पर हत्या का केस

- 11 सितंबर 2023 की सुबह शाहपुर में नाले में मिली थी लाश - परिजनों

कैम्पियरगंज के युवक की मौत में शाहपुर में दो पर हत्या का केस
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,गोरखपुरWed, 27 Sep 2023 05:31 AM
ऐप पर पढ़ें

गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता।
कैम्पियरगंज इलाके के लोहपुरवा निवासी पृथ्वीराज उर्फ विक्की (26) की मौत मामले में मंगलवार को शाहपुर पुलिस ने एक नामजद समेत दो पर लोगों पर हत्या का केस दर्ज किया है। पुलिस अब उनकी तलाश कर रही है।

उधर, मृत युवक के पिता सुरेशचंद्र व अन्य घरवालों ने प्रेसवार्ता कर विवेचना इंस्पेक्टर की बजाय सीओ से कराने की मांग की है। साथ ही फरार हत्यारोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है। पिता का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सिर में चोट से मौत की पुष्टि हुई फिर भी शाहपुर पुलिस ने केस दर्ज नहीं किया। आईजी व मंडलायुक्त के निर्देश पर पुलिस अब केस दर्ज की है।

पिता ने बताया कि 10 सितंबर 2023 की रात 8 बजे गांव का ही मनबढ़ व अपराधी किस्म का राकेश कुमार उनके बड़े बेटे पृथ्वीराज उर्फ विक्की को घर से बुलाकर ले गया। वह बाइक से कहीं लेकर चला गया। उसके साथ उसका एक दोस्त भी था। बताया कि रात भर बेटा घर नही आया। 11 सितंबर की सुबह शाहपुर पुलिस ने फोन पर बताया कि बेटे की लाश स्पोर्ट्स कालेज के पास नाले में मिली है। पिता ने कहा कि राकेश व उसके साथी ने ही हत्या की है। दोनों घटना के बाद से ही घर छोड़कर फरार हैं।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े