ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश गोरखपुरएमपी पीजी में रोज शिक्षक लिखेंगे ब्लॉग, विद्यार्थी पढ़ेंगे व्याख्यान

एमपी पीजी में रोज शिक्षक लिखेंगे ब्लॉग, विद्यार्थी पढ़ेंगे व्याख्यान

महाराणा प्रताप पीज़ी कालेज जंगल धूसड़ की वार्षिक समीक्षा बैठक में प्राचार्य डॉ़ प्रदीप राव ने कहा कि अगले सत्र से सभी शिक्षक प्रति दिन ब्लॉग लिखेंगे। इसमें वह अपना व्याख्यान देंगे, जिसे विद्यार्थी...

एमपी पीजी में रोज शिक्षक लिखेंगे ब्लॉग, विद्यार्थी पढ़ेंगे व्याख्यान
हिन्दुस्तान टीम,गोरखपुरFri, 03 May 2019 12:00 PM
ऐप पर पढ़ें

महाराणा प्रताप पीज़ी कालेज जंगल धूसड़ की वार्षिक समीक्षा बैठक में प्राचार्य डॉ़ प्रदीप राव ने कहा कि अगले सत्र से सभी शिक्षक प्रति दिन ब्लॉग लिखेंगे। इसमें वह अपना व्याख्यान देंगे, जिसे विद्यार्थी पढ़ेंगे। क्लास में पॉवर प्वाइंट प्रेजेंटेशन व प्रोजेक्टर के प्रयोग पर जोर रहेगा। डिजिटाइजेशन पर फोकस रहेगा।

वार्षिक समीक्षा बैठक में गत सत्र में पठन पाठन की गुणवत्ता, नवीन तकनीकों एवं अत्याधुनिक उपकरणों का पठन-पाठन में उपयोग सहित तय किए गए नवाचारों की प्रगति को सर्वसम्मति से स्वीकार किया गया। प्राचार्य डॉ़ राव ने कहा कि हम यह सुनिश्चित करें कि पिछले सत्र से वर्तमान सत्र में कितना कदम आगे बढ़े और यह निश्चित करें कि आज जहां खड़े हैं वहां से अगले सत्र में कौन सा नया कदम बढ़ाएंगे। नित-नूतनता एवं निरन्तर प्रगति ही संस्था को जीवंत बनाती है। वर्तमान सत्र में हमने सामूहिक व्यक्तित्व विकास योजना के अन्तर्गत 255 विद्यार्थियों का चयन, आदर्श ग्राम योजना के तहत ग्राम मंझरिया में सेवा कार्य, महन्त अवेद्यनाथ नि:शुल्क प्राथमिक उपचार केन्द्र के अन्तर्गत लगभग पांच हजार ग्रामीणों का उपचार हमारी संस्था की विशेष उपलब्धि है। इस दिशा में अगले सत्र में हम और आगे बढ़ने की योजना पर कार्य करें।

अगला सत्र पठन-पाठन में तकनीकों एवं अत्याधुनिक उपकरणों के प्रयोग पर केन्द्रित किया किया जाय। आनलाइन पुस्तकालय को अगले सत्र में और समृद्ध बनाया जाय। पुस्तकों की साफ्ट कापी पुस्तकालय पर उपलब्ध करायी जाएगी। बैठक में पुस्कालय प्रभारी डॉ़ रमाकांत ने वर्ष भर पुस्कालय में की गयी प्रगति का विवरण रखते हुए कहा कि पुस्कालय में रखी सभी पुस्तकें महाविद्यालय के वेबसाइट पर अपलोड कर दी गयी हैं। इस सत्र में बड़ी संख्या में नई पुस्तकें क्रय की गयी हैं। बैठक में डॉ़ विजय कुमार चौधरी, डॉ़ राजेश शुक्ल, डॉ़ आरएन सिंह, डॉ़ अभय कुमार श्रीवास्तव, डॉ़ रमाकान्त दूबे, डॉ़ अभिषेक वर्मा, डॉ़ प्रज्ञेश मिश्र, कविता मन्ध्यान, डॉ़ आरती सिंह, डॉ़ शिप्रा सिंह, श्वेता चौबे, नूपुर शर्मा, विभा सिंह, अनुभा सिंह, पूनम निषाद, किरन सिंह, डॉ़ शिव कुमार बर्नवाल, हरविन्द सिंह, डॉ़ सौरभ सिंह, मनीता सिंह, प्रतीक कुमार दास, विनय कुमार सिंह, साधना सिंह, डॉ़ साधना सिंह, डॉ़ यशवन्त राव, डॉ़ वेंकट रमन पाण्डेय, डॉ़ सुभाष कुमार गुप्ता सहित सभी शिक्षक उपस्थित रहे।

कार्ययोजना तय हुई

बैठक में महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद की ओर से सत्र 2018-19 में किये गये महाविद्यालय की ऑडिट रिपोर्ट पर समीक्षा की गयी तथा सुझाव के बिन्दुओं के निस्तारण हेतु योजना बनायी गयी। प्रमुख रूप से विभागीय रपट, राष्ट्रीय सेवा योजना रपट, कार्यक्रम अधिकारी चयन, क्रीड़ा, सांस्कृतिक कार्यक्रम रपट, पाठ्यक्रम योजना, नयी पहल (सभी व्याख्यान पीपीटी पर, वेबसाइट पर शिक्षक का नाम, सामूहिक व्यक्तित्व विकास, आदर्श गांव), साप्ताहिक स्मृति व्याख्यान 16 से 22 अगस्त, प्रवेश परीक्षा समिति, मुख्य नियन्ता एवं दायित्व विभाग, अनापत्ति (पुस्तकालय एवं कर्ज), योजना बैठक 1 से 3 जुलाई, 15 से 21 जून योग एवं शैक्षिक कार्यशाला, 1 से 7 जुलाई साप्ताहिक शिक्षक कार्यशाला, महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद निरीक्षण समिति रिपोर्ट एवं निस्तारण आदि की कार्ययोजना तय की गई।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें