ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश गोरखपुरबाढ़ पीडि़तों के लिए आगे आये एमएमएमयूटी के टीचर

बाढ़ पीडि़तों के लिए आगे आये एमएमएमयूटी के टीचर

मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के सभी शिक्षकों व कमचारियों ने एलान किया है कि वह सभी अपना एक दिन का वेतन बाढ़ पीड़ितों को देंगे। कुलपति प्रो. श्रीनिवास सिंह ने बाढ़ की विभीषिका से पीड़ित...

बाढ़ पीडि़तों के लिए आगे आये एमएमएमयूटी के टीचर
हिन्दुस्तान टीम,गोरखपुरWed, 23 Aug 2017 11:16 PM
ऐप पर पढ़ें

मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के सभी शिक्षकों व कमचारियों ने एलान किया है कि वह सभी अपना एक दिन का वेतन बाढ़ पीड़ितों को देंगे। कुलपति प्रो. श्रीनिवास सिंह ने बाढ़ की विभीषिका से पीड़ित लोगों के प्रति सहानुभूति एवं संवेदना प्रकट करते हुए शिक्षकों व कर्मचारियों से इस हालत में कुछ करने की अपील की। सभी शिक्षकों व कर्मचारियों ने अपना एक दिन का वेतन देने का एलान किया और कुलपति को अधिकृत किया कि वह जब चाहे उनके वेतन से यह राशि कटवा सकते हैं। कुलपति के निर्देश पर आईटीआरसी के आर्यभट्ट हाल में बुलाई गई बैठक में सभी शिक्षकों व कर्मचारियों ने खुद आगे बढ़ कर कहा कि बाढ़ पीड़ितों की सहायता हेतु सभी अपना एक दिन का वेतन देंगे। कुछ लोगों ने इससे अधिक धन देने का एलान किया तो कुलपति ने यह भी घोषणा की कि सर्वाधिक धनराशि का योगदान करने वाले तीन व्यक्तियों का नाम मंच से घोषित कर उनकी सराहना की जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें