Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़गोरखपुरMMMUT Introduces Incentives for Quality Research Publications

क्वालिटी रिसर्च पर 50 हजार तक इंसेंटिव देगा एमएमएमयूटी

पहल विश्वविद्यालय ने गठित की समिति, समिति की रिपोर्ट पर होगा निर्णय रिसर्च पब्लिकेशन और

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरWed, 14 Aug 2024 02:31 AM
share Share

गोरखपुर। मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय ने रिसर्च को बढ़ावा देने के लिए नई पहल की है। अब अच्छे रिसर्च पर शोधार्थियों और शिक्षकों को इंसेंटिव भी दिया जाएगा। यह राशि 50 हजार रुपये तक हो सकती है। इसे लेकर समिति का गठन किया गया है। समिति की सिफारिशों के आधार पर विद्या परिषद और प्रबंध बोर्ड द्वारा निर्णय लिया जाएगा। राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग में शामिल होने के लिए रिसर्च पब्लिकेशन और पेटेंट की भूमिका अहम होती है। इसे ही बढ़ावा देने के लिए एमएमएमयूटी प्रशासन ने इंसेंटिव देने की योजना बनाई है। सबसे अच्छे रिसर्च पब्लिकेशन पर 50 हजार रुपये तक की राशि दिए जाने की तैयारी है। रिसर्च पब्लिश करने वाले शिक्षकों और शोधार्थियों के साथ ही स्नातक और परास्नातक के विद्यार्थियों को भी इसका लाभ मिलेगा। गेस्ट फैकल्टी पर भी यह लागू होगा।

इसके लिए डीन स्टूडेंट अफेयर प्रो. वीके गिरी की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय समिति बनाई गई है। समिति में प्रो. विट्ठल एल गोले, प्रो. बीके पांडेय, प्रो. जीऊत सिंह और उप कुलसचिव देवेन्द्र गोस्वामी को शामिल किया गया है। समिति यह निर्धारित करेगी कि किस क्वालिटी के शोध प्रकाशित होने पर कितनी राशि प्रोत्साहन के रूप में दी जाए।

...

20 को विद्या परिषद की बैठक

20 अगस्त को विद्या परिषद, 22 को वित्त समिति और प्रबंध बोर्ड की बैठक है। समिति को निर्देश दिया गया है कि विद्या परिषद की बैठक से पहले वह अपनी रिपोर्ट सौंप दे।

...

इम्पैक्ट फैक्टर के आधार पर इंसेंटिव

शोध किस जर्नल में प्रकाशित हुआ है, इस आधार पर इंसेंटिव तय होगा। क्यू-1 में प्रकाशित होने पर 50 हजार रुपये मिलेंगे। क्यू-2 में प्रकाशित होने पर 25 हजार, क्यू-3 में प्रकाशित होने पर 10 हजार और क्यू-4 में प्रकाशन पर 5 हजार रुपये तक प्रोत्साहन राशि दी जा सकती है।

क्वालिटी रिसर्च पब्लिकेशन के लिए शोधार्थियों-शिक्षकों को इंसेंटिव देने की योजना बनाई गई है। इसके लिए समिति गठित की गई है। समिति की सिफारिशों के आधार पर विद्या परिषद और प्रबंध बोर्ड द्वारा निर्णय लिया जाएगा।

-प्रो. जेपी सैनी, कुलपति, एमएमएमयूटी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें