सभी विभाग हर वर्ष फाइल करें आठ से 10 पेटेंट : कुलपति
एमएमएमयूटी एमएमएमयूटी में एनआईआरएफ रैंकिंग के टॉप-100 में आने पर मनाईं खुशियां परिणामों की समीक्षा
गोरखपुर, निज संवाददाता। मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में मंगलवार को एनआईआरएफ रैंकिंग के टॉप-100 में आने का जश्न मना। परिसर में शिक्षकों, अधिकारियों और कर्मचारियों ने मिठाई खिलाकर और गले मिलकर एक दूसरे को बधाई दी।
एमएमएमयूटी ने पहली बार तीन श्रेणियों में एनआईआरएफ रैंकिंग-2024 के टॉप-100 में जगह बनाई है। देश भर के विश्वविद्यालयों की ओवरऑल कैटेगरी में 94वां स्थान मिला है। इंजीनियरिंग संस्थानों की ओवरऑल कैटेगरी में 84वां और देश के सरकारी राज्य विश्वविद्यालयों की श्रेणी में 40वां स्थान मिला है। इसके अलावा देश के सभी संस्थानों की ओवरऑल श्रेणी में 101-150 के बैंड में भी पहली बार शामिल हुआ है। इस उपलब्धि पर मंगलवार को शिक्षकों ने कुलपति प्रो. जेपी सैनी और आईक्यूएसी निदेशक प्रो. विट्ठल एल गोले का बुके भेंटकर अभिनंदन किया। कुलपति ने शाम को उच्चाधिकारियों के साथ बैठक की।
कुलपति प्रो जेपी सैनी ने कहा कि यह शुरुआत है। हमारा लक्ष्य विश्वविद्यालय को देश के शीर्ष-50 संस्थानों में शामिल करना है। इसके लिए वर्तमान परिणामों की समीक्षा कर बिंदुवार उन मानकों पर प्रदर्शन सुधारने की कोशिश करेंगे, जिनमें हमें कम अंक मिले हैं। पेटेंट के मानक पर अपेक्षा से कम अंक मिले हैं। सभी विभाग हर वर्ष कम से कम 8-10 पेटेंट फाइल करें। पेटेंट आवेदन फाइल करने की प्रक्रिया आसान बनाने के लिए की जा रही प्रक्रिया जल्द पूरी हो जाएगी। उसके बाद पेटेंट फाइल करना बहुत आसान हो जाएगा। सफलता सामूहिक प्रयास से मिलती है। उन्होंने कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी सतत प्रेरणा और मार्गदर्शन के लिए आभार ज्ञापित किया।
इस दौरान अधिष्ठाता प्रो वीके गिरी, प्रो पीके सिंह, प्रो वीके मिश्र, प्रो संजय मिश्र, राम दुलार, प्रो राकेश कुमार, प्रो वीके द्विवेदी, कुलसचिव डॉ जय प्रकाश, जनसंपर्क अधिकारी डॉ अभिजित मिश्र आदि मौजूद रहे।
...
डीडीयू : कहां फंसा पेच, आज पता लगने की उम्मीद
गोरखपुर। एनआईआरएफ रैंकिंग में दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय का नाम प्रतिभागी स्टेट यूनिवर्सिटी की सूची में नहीं है। इसे लेकर डीडीयू प्रशासन ने सोमवार को एनआईआरएफ को ईमेल किया था। मंगलवार को डीडीयू प्रशासन ने एनआईआरएफ के अधिकारियों से इस बाबत बात की। कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने बताया कि बुधवार को एनआईआरएफ का जवाब आने की उम्मीद है। प्रथम दृष्टया यह तकनीकी खामी लग रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।