पुल से कूदा अधेड़, नाविकों ने बचायी जान
-सचित्र परिचय -सचित्र परिचय बड़हलगंज। हिन्दुस्तान संवाद बड़हलगंज स्थानीय उपनगर स्थित बड़हलगंज-दोहरीघाट पुल से सरयू नदी में कूदने वालों की संख्या में...

Newswrapहिन्दुस्तान टीम,गोरखपुरWed, 01 Nov 2023 02:00 AM
ऐप पर पढ़ें
बड़हलगंज।
बड़हलगंज-दोहरीघाट पुल से सरयू नदी में मंगलवार को एक अधेड़ व्यक्ति ने जान देने की नीयत से छलांग लगा दी। हालांकि पुल के बगल में स्थित मुक्तिपथ पर मौजूद नाविक ने बहादुरी का परिचय देते हुए युवक की जान बचा ली।
मंगलवार की शाम गोरखपुर के तुर्कमानपुर कसाब टोला निवासी वाजिद अली ने पुल से बीच नदी में छलांग लगा दी। अधेड़ को पुल से कूदता देख मुक्तिपथ पर मौजूद नाविक धर्मेंद्र साहनी व महेश साहनी बिना एक पल गंवाए अपनी नाव लेकर नदी में दौड़ पड़े।
वाजिद को सकुशल नदी से बाहर निकाल लाए। मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को बुलाकर चेतावनी देते हुए उन्हें सौंप दिया। वह घर से भटककर चले आये थे।
यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
