ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश गोरखपुररेत पर आकृति उकेर कर दिया संदेश

रेत पर आकृति उकेर कर दिया संदेश

गोरखपुर। निज संवाददाता राज्य ललित कला अकादमी और सुभसा स्कल्पटर्स फाउंडेशन के संयुक्त...

रेत पर आकृति उकेर कर दिया संदेश
हिन्दुस्तान टीम,गोरखपुरWed, 07 Dec 2022 09:51 PM
ऐप पर पढ़ें

गोरखपुर। निज संवाददाता

राज्य ललित कला अकादमी और सुभसा स्कल्पटर्स फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में 13वीं राज्य स्तरीय रेत शिल्प प्रतियोगिता का आयोजन राप्ती नदी के तट पर बुधवार को किया गया। स्वतंत्र आकृति की खोज निर्मल राप्ती कार्यक्रम के तहत कलाकारों ने रेत पर आकृति उकेर कर संदेश दिया।

मुख्य अतिथि के तौर पर महापौर सीताराम जयसवाल, ऋषि मोहन वर्मा उपस्थित रहे। इस प्रतियोगिता में प्रदेश के अन्य जिलों से आए छात्र-छात्राओं ने कलाकृतियां बना कर प्रतिभाग किया। महापौर सीताराम जायसवाल ने कहा कि कलाकारों की भावनाओं को प्रदर्शित करने का अवसर मिल रहा है। महापौर ने इस कार्यक्रम की सराहना की। विशिष्ट अतिथि डॉ. भरत भूषण ने कलाकारों का उत्साहवर्धन किया। गौरतलब है कि इस वर्ष राप्ती तट पर छात्र छात्राओं ने राष्ट्रीय, सामाजिक, संस्कृतिक मुद्दों पर आकृति बनाकर अपनी कला का प्रदर्शन किया।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें