ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश गोरखपुरहड़ताल : रात 12 बजे से 24 घंटे के लिए बंद रहेंगी दवा की दुकानें

हड़ताल : रात 12 बजे से 24 घंटे के लिए बंद रहेंगी दवा की दुकानें

ऑल इंडिया आर्गनाइजेशन ऑफ केमिस्ट्स एंड ड्रगिस्ट्स ने ई-फार्मेसी के विरोध में आल इंडिया दवा की दुकानों को बंद करने का आह्वान किया है। 28 सितम्बर को होने वाली बंदी को सफल बनाने के लिए बस्ती केमिस्ट्स...

हड़ताल : रात 12 बजे से 24 घंटे के लिए बंद रहेंगी दवा की दुकानें
निज संवाददाता,बस्तीThu, 27 Sep 2018 06:14 PM
ऐप पर पढ़ें

ऑल इंडिया आर्गनाइजेशन ऑफ केमिस्ट्स एंड ड्रगिस्ट्स ने ई-फार्मेसी के विरोध में आल इंडिया दवा की दुकानों को बंद करने का आह्वान किया है। 28 सितम्बर को होने वाली बंदी को सफल बनाने के लिए बस्ती केमिस्ट्स एवं ड्रगिस्ट्स एसोसिएशन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। सभी दवा व्यापारी 27 की रात 12 बजे से लेकर 28 की रात 12 बजे तक अपनी दुकान व प्रतिष्ठान पूरी तरह से बंद रखेंगे। 
यह जानकारी बीसीडीए अध्यक्ष राजेश सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि सभी सेक्टरों में पदाधिकारियों की बैठक हो चुकी है। सभी दवा व्यापारी अपनी दुकान बंद कर शुक्रवार को दिन में 11 बजे जिला कार्यालय पर जुटेंगे। यहां से दो पहिया वाहनों का जुलूस निकाल कर डीएम कार्यालय पहुंचेंगे और उनके माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजा जाएगा। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें