पूजा का बकरे का मीट चुराने को लेकर मारपीट
Gorakhpur News - -तीन नामजद व दस- पंद्रह अज्ञात पर केस दर्ज-तीन नामजद व दस- पंद्रह अज्ञात पर केस दर्ज चौरीचौरा, हिन्दुस्तान संवाद। चौरीचौरा थानाक्षेत्र के तरकुलहा मंद

चौरीचौरा, हिन्दुस्तान संवाद। चौरीचौरा थाना क्षेत्र के तरकुलहा मंदिर परिसर से दक्षिण में रविवार को पूजा के बकरे का मीट कटवाने के दौरान मीट चोरी के आरोप को लेकर जमकर मारपीट हुई। पुलिस ने इस मामले में तीन नामजद और 10-15 अज्ञात पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दिए तहरीर में देवरिया जिले के रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के मस्जिद वार्ड निवासी पंकज कुमार वर्मा का कहना है कि वह अपने परिवार के साथ रविवार तरकुलहा में पूजा अर्चना करने आए थे। पूजा अर्चना के बाद पंकज वर्मा बकरे की बलि दिलवाने के बाद मंदिर परिसर से दक्षिण मीट काटने वालों के पास गए। मीट कटवा रहे थे। इसी दौरान मीट काटने वाला कुछ मीट चुराकर पीछे रख दिया। इसका विरोध करने पर वह मारपीट के लिए आमादा हो गया। बात को नज़रअंदाज़ कर वे लोग चले आए। फिर उनके भाई अभिषेक कुछ सामान लेने जे रहे थे।
इसी बीच रास्ते में घेरकर संदीप, सोनू व अभिषेक अपने दस पन्द्रह साथियों के साथ गाली देते हुए मारपीट कर घायल कर दिया। इसमें अभिषेक को गंभीर चोटे आईं हैं। मनबढ़ जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। पुलिस ने तीन नामजद व दस पंद्रह अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर जांच पड़ताल कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।