ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश गोरखपुरकोहरे का कहर: गोरखपुर-लखनऊ फोरलेन पर आपस में भिड़े आधा दर्जन वाहन, दो घायल 

कोहरे का कहर: गोरखपुर-लखनऊ फोरलेन पर आपस में भिड़े आधा दर्जन वाहन, दो घायल 

गोरखपुर-लखनऊ फोरलेन पर सहजनवा इलाके में सोमवार को आधा दर्जन वाहन एक-दूसरे से भिड़ गए। कोहरे की वजह से हुए हादसे में दो वाहन चालक घायल हो गए ,जिन्हें पुलिस ने अस्पताल भिजवाया। इनमें से एक वाहन के...

कोहरे का कहर: गोरखपुर-लखनऊ फोरलेन पर आपस में भिड़े आधा दर्जन वाहन, दो घायल 
Ajay Singhहिन्‍दुस्‍तान टीम ,गोरखपुर Mon, 01 Feb 2021 05:45 PM
ऐप पर पढ़ें

गोरखपुर-लखनऊ फोरलेन पर सहजनवा इलाके में सोमवार को आधा दर्जन वाहन एक-दूसरे से भिड़ गए। कोहरे की वजह से हुए हादसे में दो वाहन चालक घायल हो गए ,जिन्हें पुलिस ने अस्पताल भिजवाया। इनमें से एक वाहन के ड्राइवर की स्थित गम्भीर बनी हुई है।

सोमवार को सुबह करीब सात बजे सीहापार ओवरब्रिज के पास आधा दर्जन से अधिक वाहन एक दूसरे से टकरा गए। बताया जा रहा है कि एक ट्रक ड्राइवर के अचानक ब्रेक लगा देने की वजह से दुर्घटना हुई। ब्रेक लगते ही ट्रक के पीछे चल रहे वाहन एक दूसरे से टकराते गए। वहीं एक बैगन आर ट्रक के पिछले हिस्से में घुस गई। वाहनों की टक्कर देखकर ग्रामीण दौड़े पड़े और ट्रक के अंदर घुसे बैगन आर के ड्राइवर को बाहर निकालने की कोशिश करते रहे।

हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने बैगन आर और बोलेरो के ड्राइवरों को बाहर निकाल कर एम्बुलेंस से सीएचसी सहजनवा भिजवाया। गम्भीर रूप से घायल बैगन आर ड्राइवर को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। वाहन चालक उमेश सिंह और कृपा सिंह निवासी भजपुर बक्सर के अलावा श्यामनारायण सिंह, निधिलता सिंह निवासी बुलन्दपुर गोरखपुर, सन्तोष सिंह निवासी खजनी थाना पिपरागंगा को भी मामुली चोटें आई हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें