मजदूरी का भुगतान मांगने पर मजदूर को पीटा
झंगहा थानाक्षेत्र के करौता निवासी धर्मेंद्र कुमार को पिता-पुत्र ने मजदूरी का भुगतान मांगने पर पीट दिया। पीड़ित की सूचना पर झंगहा पुलिस मारपीट, जानमाल की धमकी देने, अनुसूचित जाति जनजाति उत्पीड़न की...

झंगहा/चौरीचौरा। झंगहा थानाक्षेत्र के करौता निवासी धर्मेंद्र कुमार को पिता-पुत्र ने मजदूरी का भुगतान मांगने पर पीट दिया। पीड़ित की सूचना पर झंगहा पुलिस मारपीट, जानमाल की धमकी देने, अनुसूचित जाति जनजाति उत्पीड़न की धाराओं में केस दर्ज करके कार्रवाई में जुटी है। धर्मेंद्र ने पुलिस को तहरीर में बताया कि उसने रामसजन के वहां मजदूरी की थी। उसका पैसा मांगने पर रामसजन ने दूसरे दिन पैसा देने को कहा। लेकिन मजदूरी का भुगतान नहीं किया। 10 नवंबर को धर्मेंद्र पानी की टंकी पर काम करने गया। वहां शाम चार बजे पहुंचे रामसजन और उसे पिता श्रीराम ने अपने घर काम करने को कहा। उसने जब पहले का बकाया पैसा मांगा तो पिता-पुत्र ने नाराज होकर उसे जाति सूचक अपशब्द कहने लगे। इस पर धर्मेंद्र ने आपत्ति जताई तो दोनों ने रॉड से हमला उसे घायल कर दिया। पीड़ित का कहना है कि उसने घटना के बाद पुलिस को सूचनी दी। लेकिन कार्रवाई नहीं हुई।
