Major Investments by PepsiCo and Bisleri in Gorakhpur Industrial Zone कोका कोला गीडा में लगाएगा बाटलिंग प्लांट, 350 करोड़ का होगा निवेश , Gorakhpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsMajor Investments by PepsiCo and Bisleri in Gorakhpur Industrial Zone

कोका कोला गीडा में लगाएगा बाटलिंग प्लांट, 350 करोड़ का होगा निवेश

Gorakhpur News - कोर इश्यू (उद्योग) कंपनी पेप्सिको इंडिया के बगल में 17 एकड़ में लगाएगी नई यूनिट

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरWed, 20 Nov 2024 01:46 AM
share Share
Follow Us on
कोका कोला गीडा में लगाएगा बाटलिंग प्लांट, 350 करोड़ का होगा निवेश

गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण (गीडा) में औद्योगिक जमीन की उपलब्धता के बाद बड़ी कंपनियां निवेश करने के लिए आ रही हैं। पेप्सिको इंडिया के पास ही कोका कोला का बाटलिंग प्लांट लगेगा। करीब 17 एकड़ में लगने जा रहे प्लांट में कंपनी 350 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। इसी तरह, प्रतिष्ठित कंपनी बिसलेरी प्लास्टिक पार्क में 70 करोड़ का निवेश करेगी, तो डिस्टलरी प्लांट में 50 करोड़ का निवेश होगा।

कोला कोला को रोड कनेक्टिविटी के लिहाज से माकूल जमीन की तलाश थी। जो पूरी हो गई है। गीडा कोका कोला को पेप्सिको के ठीक बगल में 17 एकड़ जमीन देने जा रहा है। यहीं से लिंक एक्सप्रेसवे की शुरूआत हो रही है। बाटलिंग प्लांट के माध्यम से कंपनी 500 से अधिक युवाओं को रोजगार मुहैया कराएगी। इसी तरह गीडा में डिस्टलरी प्लांट भी लगने जा रहा है। देश की प्रतिष्ठित डिस्टलरी कंपनी यहां 5 एकड़ एरिया में 50 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। गीडा में आईजीएल द्वारा बड़े पैमाने पर शराब का उत्पादन हो रहा है। वहीं, 1100 करोड़ के निवेश से निर्माणधीन केयान डिस्टलरी का काम भी अंतिम चरण में है।

वहीं, मिनरल वाटर के क्षेत्र में देश की प्रतिष्ठित बिसलेरी कंपनी भी प्लास्टिक पार्क में नई यूनिट लगाने की तैयारी में है। बिसलेरी को प्लास्टिक पार्क में 7 एकड़ जमीन का आवंटन किया जा रहा है। करीब 70 करोड़ रुपये के निवेश से स्थापित होने वाली यूनिट में 250 से अधिक युवाओं को प्रत्यक्ष रोजगार मिलेगा।

गीडा दिवस पर वितरित हो सकता है आवंटन पत्र

आगामी 30 नवम्बर को गीडा दिवस है। उम्मीद है कि कोका कोला, बिसलेरी, डिस्टलरी कंपनी समेत करीब 45 उद्यमियों को निवेश के लिए जमीन का आवंटन पत्र दिया जा सकता है। इस दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी की भी संभावना जताई जा रही है।

कोट-

औद्योगिक भूखंडों के लिए आवेदन मांगे गए थे। करीब 45 आवेदन आए हैं। इनमें कोका कोला, बिसलेरी, डिस्टलरी कंपनी भी शामिल है। बड़े यूनिटों को उनकी जरूरत के हिसाब से जमीन मुहैया करा रहे हैं। जल्द ही आवंटन पत्र जारी किया जाएगा।

अनुज मलिक, सीईओ, गीडा

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।