ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश गोरखपुरमदरसा बोर्ड : न सीसीटीवी कैमरा न विद्यालय की बाउंड्रीवाल, बना दिया परीक्षा केंद्र

मदरसा बोर्ड : न सीसीटीवी कैमरा न विद्यालय की बाउंड्रीवाल, बना दिया परीक्षा केंद्र

सरकार दावा कर रही है कि उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद की वर्ष 2018 की परीक्षा नकल विहीन और सीसीटीवी की निगरानी में होगी लेकिन हकीकत इससे इतर है। प्रशासन द्वारा बनाए गए परीक्षा केंद्र मुर्तजा हुसैन...

मदरसा बोर्ड : न सीसीटीवी कैमरा न विद्यालय की बाउंड्रीवाल, बना दिया परीक्षा केंद्र
हिन्दुस्तान टीम,गोरखपुरFri, 06 Apr 2018 07:40 PM
ऐप पर पढ़ें

सरकार दावा कर रही है कि उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद की वर्ष 2018 की परीक्षा नकल विहीन और सीसीटीवी की निगरानी में होगी लेकिन हकीकत इससे इतर है। प्रशासन द्वारा बनाए गए परीक्षा केंद्र मुर्तजा हुसैन हायर सेकेंडरी स्कूल घासीकटरा में न सीसीटीवी कैमरा लगा है, न ही विद्यालय की बाउंड्रीवाल ही बनी है। उसके बाद भी उसे परीक्षा केंद्र बना दिया गया है।

उप्र मदरसा शिक्षा परिषद द्वारा संचालित मुंशी, मौलवी, आलिम, कामिल और फाजिल की परीक्षा 16 अप्रैल से शुरू हो रही है। परीक्षा के लिए 10 इंटर कालेजों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। प्रशासन द्वारा बनाए गए परीक्षा केंद्र मुर्तजा हुसैन हायर सेकेंडरी स्कूल घासीकटरा में सीसीटीवी कैमरे का इंतजाम नहीं है। विद्यालय की बाउंड्रीवाल भी नहीं है। सवाल उठता है कि आखिर इस विद्यालय को परीक्षा केंद्र कैसे बना दिया गया।

सुविधाओं के इसी अभाव के कारण यूपी बोर्ड की परीक्षा में यह विद्यालय परीक्षा केंद्र नहीं बन पाया था। बड़ा सवाल यह भी है कि इन्हीं शर्तो के कारण अनुदानित मदरसों को परीक्षा केंद्र नहीं बनाए गए तो इस विद्यालय को परीक्षा केंद्र कैसे बना दिया गया? फिलहाल इस परीक्षा केंद्र पर 9 मदरसों के करीब 509 परीक्षार्थियों को परीक्षा देनी है। वर्ष 2016 की परीक्षा में यह विद्यालय परीक्षा केंद्र बना था।

मदरसा पोर्टल पर आ गया प्रवेश पत्र, अभ्यर्थी स्वयं मदरसा से लेंगे

उप्र मदरसा शिक्षा परिषद द्वारा संचालित मुंशी, मौलवी, आलिम, कामिल, फाजिल परीक्षा वर्ष 2018 का प्रवेश पत्र मदरसा पोर्टल पर आ गया है। मदरसा संचालक अपनी आईडी से छात्र-छात्राओं का प्रवेश पत्र http://madarsaboard.upsdc.gov.in/ पर डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षार्थी मदरसे से संपर्क कर प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकते है। प्रवेश पत्र लेने परीक्षार्थियों को सबंधित मदरते पर स्वयं आना पड़ेगा एवं प्रवेश पत्र पर प्रधानाचार्य के सामने हस्ताक्षर करना पड़ेगा। उसके बाद प्रधानाचार्य प्रवेश पत्र पर हस्ताक्षर और मोहर लगा कर परीक्षार्थी को देंगे। परीक्षार्थी के अभिभावकों का प्रवेश पत्र नहीं मिलेगा।

‘‘31 मार्च को प्रधानाचार्य सरफूद्दीन अंसारी सेवानिवृत हो गए। मुझे कार्यवाहक का चार्ज मिला है। लिखित रूप में परीक्षा केंद्र बनाए जाने की कोई सूचना नहीं मिली है। पूर्व प्रधानाचार्य ने कहा था कि किराए पर कैमरें का इंतजाम करना है। पत्र मिलेगा तो जो जरूरत होगी उस हिसाब से इंतजाम कराया जाएगा। बाऊड्रीबाल तो बना भी नहीं सकते, क्योंकि विद्यालय की जमीन पर कुछ लोगों ने मुकदमा कर रखा है।

मोहम्मद सिद्दीक,कार्यवाहक प्राधानाचार्य

10 परीक्षा केंद्रों पर 49 मदरसों के 3532 परीक्षार्थी देंगे परीक्षा

02 पालियों में 16 - 28 अप्रैल तक चलेगी परीक्षा

04 केंद्र शहर और 6 केंद्र देहात के इंटर कालेज में बनाए गए

832 परीक्षार्थियों की सर्वाधिक संख्या मदरसा अंजुमन इस्लामियां खूनीपुर केंद्र पर

शहर के 4 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थी - 2140

1. मुर्तजा हुसैन हॉयर सेकेण्डरी स्कूल घासीकटरा- 9 मदरसे के 509 परीक्षार्थी

2. एडी राजकीय कन्या इंटर कालेज बैंक रोड - 7 मदरसे के 233 परीक्षार्थी

3. मौलाना आजाद हॉयर सेकेण्डरी स्कूल नथमलपुर- 2 मदरसे के 566 परीक्षार्थी देंगे परीक्षा

4. मियां साहब इस्लामियां इंटर कालेज बक्शीपुर - 1 मदरसे के 832 परीक्षार्थी देंगे परीक्षा

देहात के 6 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थी - 1392

5. पटेल स्मारक इंटर कालेज, भटहट- 10 मदरसे के 284 परीक्षार्थी

6. ग्रामोदय इंटर कालेज बढ़यापार- 3 मदरसे के 499 परीक्षार्थी

7. राष्ट्रीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रौजा दरगाह- 3 मदरसे के 103 परीक्षार्थी

8. एलपीके इंटर कालेज बसडीला सरदारनगर- 3 मदरसे के 80 परीक्षार्थी

9. वीएसएवी इंटर कालेज गोला गोरखपुर - 6 मदरसे के 328 परीक्षार्थी

10. गणेश शंकर पाण्डेय इंटर कालेज कटघर खजनी- 5 मदरसे के 98 परीक्षार्थी

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें