ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश गोरखपुरएक महीने में 100 रुपये बढ़ गई रसोई गैस की कीमत

एक महीने में 100 रुपये बढ़ गई रसोई गैस की कीमत

गोरखपुर। मुख्य संवाददाता घरेलू रसोई गैस उपभोक्ताओं को इस महीने तीसरी बार तेल कंपनियों...

एक महीने में 100 रुपये बढ़ गई रसोई गैस की कीमत
हिन्दुस्तान टीम,गोरखपुरFri, 26 Feb 2021 05:12 AM
ऐप पर पढ़ें

गोरखपुर। मुख्य संवाददाता

घरेलू रसोई गैस उपभोक्ताओं को इस महीने तीसरी बार तेल कंपनियों ने महंगाई का बड़ा झटका दिया है। फरवरी में अभी तीन दिन शेष है। घरेलू गैस सिलेंडर इस माह तीन बार की बढ़ोतरी से 100 रुपये और महंगा हो गया है। गुरुवार को उपभोक्ताओं के यहां रसोई गैस लेकर पहुंचे हॉकरों को उपभोक्ताओं के आक्रोश का शिकार होना पड़ा।

जनवरी माह में घरेलू गैस सिलिंडर 756.50 रुपये में मिल रहे थे। गैस कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को घरेलू और कामर्शियल गैस सिलिंडरों की कीमत तय करती हैं लेकिन एक फरवरी कोई बढ़ोतरी न होने पर उपभोक्ताओं राहत महसूस कर रहे थे। लेकिन चौथे दिन यानी चार फरवरी को गैस कंपनियों ने सिलेंडर के दाम 25 रुपये अचानक बढ़ा दिए। इसके बाद महानगर में घरेलू गैस सिलेंडर 781.50 रूपये में मिलने लगा। अचानक 15 फरवरी को महंगाई का एक और डोज मिला। घरेलू गैस सिलिंडर के दाम 50 रुपये बढ़ गए। अब घरेलू गैस सिलिंडर का दाम 831.50 रुपये कीमत का हो गया। गुरुवार को तेल कम्पनियों में गैस का दाम 25 रुपया और बढ़ा दिया। महानगर में घरेलू गैस सिलिंडर का दाम 856.50 रुपये हो गया है।

89 रुपये प्रति लीटर बिका पेट्रोल

गोरखपुर में गुरुवार को पेट्रोल 89.00 और डीजल 81.55 रुपये प्रति लीटर मिला। बुधवार की तुलना में आज पेट्रोल के दाम में 42 पैसे की कमी हुई, दूसरी ओर डीजल में 49 पैसे घटे हैं। गोरखपुर में रसोई गैस सिलेंडर 14.2 किलोग्राम वाला 856.50 रुपये में मिल रहा है। वहीं रसोई गैस सिलेंडर 05 किलोग्राम 315 रुपये मिल सकेगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें