ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश गोरखपुरहुई मारपीट, दे दी छिनैती और फायरिंग की सूचना 

हुई मारपीट, दे दी छिनैती और फायरिंग की सूचना 

बस्ती में छावनी थाना क्षेत्र के अमौलीपुर मंदिर के पास रविवार की देर रात छिनैती व फायरिंग की वारदात पर चार थानों की पुलिस घेराबंदी कर बदमाशों को पकड़ने में जुट गई थी। बरामद बाइक की मदद से सोमवार...

हुई मारपीट, दे दी छिनैती और फायरिंग की सूचना 
हिन्दुस्तान टीम ,बस्तीMon, 23 Apr 2018 11:08 AM
ऐप पर पढ़ें

बस्ती में छावनी थाना क्षेत्र के अमौलीपुर मंदिर के पास रविवार की देर रात छिनैती व फायरिंग की वारदात पर चार थानों की पुलिस घेराबंदी कर बदमाशों को पकड़ने में जुट गई थी। बरामद बाइक की मदद से सोमवार को भोर में पुलिस दुबौलिया के रहने वाले दो कथित बदमाशों तक पहुंची तो पता चला कि देर रात मारपीट बाद फायरिंग व छिनैती की झूठी सूचना दी गई थी। 

थानाध्यक्ष छावनी संतोष सिंह के अनुसार किसी कार्यक्रम से लौट रहे बाइक सवार युवकों की गाड़ी नेदुला निवासी अवधेश पांडेय की बाइक से टकरा गई थी। इसके बाद मारपीट की नौबत आ गई। लोकल होने के नाते अवधेश ने शोर मचा कर मदद मांगी तो दोनों घबरा गए और बाइक छोड़ भाग निकले। अवधेश ने 100 नम्बर पर फोन कर छिनैती व फायरिंग की सूचना दे दी। मामले में घटना के दूसरे दिन भी तहरीर थाने पर नहीं दी। छानबीन जारी है। झूठी सूचना देने वाले पर शिकंजा कसा जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें