ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश गोरखपुरलिंक फेल, ठप हुई शराब की दुकानों की लॉटरी 

लिंक फेल, ठप हुई शराब की दुकानों की लॉटरी 

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच गुरुवार सुबह 11 बजे से शराब की दुकानों की ई-लॉटरी निकलने वाली थी। लेकिन नेटवर्क फेल होने से पूरी तैयारी धरी की धरी रह गई। करीब एक हजार आवेदक सुबह से ही इंतजार करते रहे।...

लिंक फेल, ठप हुई शराब की दुकानों की लॉटरी 
हिन्दुस्तान टीम ,महराजगंजThu, 08 Mar 2018 03:35 PM
ऐप पर पढ़ें

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच गुरुवार सुबह 11 बजे से शराब की दुकानों की ई-लॉटरी निकलने वाली थी। लेकिन नेटवर्क फेल होने से पूरी तैयारी धरी की धरी रह गई। करीब एक हजार आवेदक सुबह से ही इंतजार करते रहे। तमाम कोशिशों के बाद भी लखनऊ से लिंक नहीं मिला तो लॉटरी प्रक्रिया अपराह्न तीन बजे तक रोक दी गई। ऐसे में शाम को ही पता चल सकेगा कि लॉटरी होगी या फिर उसे स्थगित कर दूसीर प्रक्रिया अपनाई जाएगी। फिलहाल इस बीच पूरे कलक्ट्रेट परिसर में गहमागहमी रही। अधिकारी लगातार लखनऊ के संपर्क में रहे। 

जिले में सबसे पहले देशी शराब की दुकानों की लॉटरी होनी है। इसके बाद क्रमश: मॉडल शॉप, अंग्रेजी शराब व बीयर की दुकानों की ई-लॉटरी निकाली जाएगी। डीएम विरेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि लॉटरी में पूरी पारदर्शिता बरती जाएगी। हम लगातार लखनऊ के संपर्क में हैं। लिंक मिलते ही लॉटरी की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। 

खास-खास 
143 : देशी शराब की दुकानें 
02 : मॉडल शॉप
50: अंग्रेजी शराब की दुकानें 
51 : बीयर की दुकानें

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें