शिविर में 12 लोगों ने किया रक्तदान
गोरखपुर में भारतीय जीवन बीमा निगम के 68वें स्थापना दिवस पर हेल्थ और रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। 104 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण हुआ और 12 लोगों ने रक्त दान किया। इसके अलावा, सेंट्रल एकेडमी स्कूल...
गोरखपुर। भारतीय जीवन बीमा निगम के मंडल कार्यालय पर 68वें स्थापना दिवस को लेकर मंगलवार को हेल्थ और ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया। शिविर में 104 लोगों ने स्वास्थ परीक्षण हुआ। रक्तदान शिविर में 12 लोगों ने रक्त दान किया। बीमा सप्ताह के तहत तारामंडल रोड स्थित सेंट्रल एकेडमी स्कूल में बच्चों के लिए चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इसमें कक्षा 1 से लेकर कक्षा 12 तक के कुल 300 विद्यार्थी शामिल हुए। प्रतियोगिता में प्रत्येक कक्षा के प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले कुल 36 प्रतिभागियों को एलआईसी के वरिष्ठ मंडल प्रबंधक जेएस चौहान ने प्रतीक चिन्ह देकर पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर विपणन प्रबंधक संजीव गर्ग भी उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।