ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश गोरखपुरगोरखपुर चिड़ियाघर में आज आएगी बाघिन मैलानी और मादा तेंदुआ नंदा, स्‍वागत के लिए तैयार किया गया बाड़ा

गोरखपुर चिड़ियाघर में आज आएगी बाघिन मैलानी और मादा तेंदुआ नंदा, स्‍वागत के लिए तैयार किया गया बाड़ा

शहीद अशफाक उल्ला खॉ प्राणी उद्यान के मादा तेंदुआ नंदा (लेपर्ड) और मादा बाघिन मैलानी (टाइगर) का बाड़ा भी शनिवार को आबाद हो जाएगा। लखनऊ प्राणी उद्यान से एक मादा तेंदुआ और एक मादा बाघ को लाने के लिए...

गोरखपुर चिड़ियाघर में आज आएगी बाघिन मैलानी और मादा तेंदुआ नंदा, स्‍वागत के लिए तैयार किया गया बाड़ा
राजीव दत्‍त पांडेय ,गोरखपुर Sat, 13 Feb 2021 08:45 AM
ऐप पर पढ़ें

शहीद अशफाक उल्ला खॉ प्राणी उद्यान के मादा तेंदुआ नंदा (लेपर्ड) और मादा बाघिन मैलानी (टाइगर) का बाड़ा भी शनिवार को आबाद हो जाएगा। लखनऊ प्राणी उद्यान से एक मादा तेंदुआ और एक मादा बाघ को लाने के लिए गोरखपुर प्राणी उद्यान के अधिकारियों का दल शुक्रवार की शाम रवाना हो गया। प्राणी उद्यान के पशुचिकित्सक डॉ योगेश प्रताप सिंह की निगरानी में इन दोनों वन्यजीव को सुरक्षित प्राणी उद्यान के बाड़े में लाया जाएगा। इन दोनों वन्यजीव के स्वागत के लिए प्राणी उद्यान में उनका बाड़ा नरे सिरे से सैनेटाइज किया जा रहा है। प्राणी उद्यान के अधिकारी एवं कर्मचारी भी इन दोनों बड़े वन्यजीव के आगमन को लेकर काफी उत्सुक और उत्साहित हैं। 

मैलानी 26 फरवरी 2013 को खीरी से रेस्क्यू कर नवाब वाजिद अली शाह प्राणी उद्यान में लाई गई थी। उस वक्त मैलानी की उम्र लगभग 5 से 7 माह थी। उसके बाएं पंजे पर गंभीर घाव था जिसका प्राणी उद्यान के चिकित्सकों ने उपचार किया। अब वह पूर्णतया स्वस्थ्य है। मौजूदा समय में साढ़े आठ साल की मैलानी गोरखपुर के वन्यजीव प्रेमियों की धड़कने बढ़ाने वाली है। 

लखनऊ से आएंगे 35 वन्यजीव
नवाब वाजिद अली शाह प्राणि उद्यान लखनऊ से पहले चरण में 35 वन्यजीव गोरखपुर आएंगे। इनमें तेंदुआ, बाघ, काला हिरन, बारासिंघा शामिल है। जू निदेशक आरके सिंह ने बताया कि गोरखपुर के नवनिर्मित जू में शनिवार से उनके जाने का सिलसिला शुरू हो जाएगा। इसके लिए वन्यजीव चिकित्सकों की टीम तैयार है। सभी वन्यजीवों का मेडिकल और फिटनेस टेस्ट हो चुका है। लखनऊ जू से मादा तेंदुआ (नन्दा), मादा बाघ (मैलानी), सेही एक जोड़ा, काले हिरन 7(4 नर व 3 मादा), जंगली बिल्ली 1(मादा), बारासिंघा 4 (2 नर 2 मादा), पाढ़ा 2(1 नर 1 मादा), सियार 2 (1 नर व 1 मादा), काकड़ 6 (3 नर व 3 मादा), रसल वाइपर 2 (1 नर व 1 मादा), अजगर 4 (2 नर 2 मादा), घड़ियाल 2 (1नर व 1 मादा) भेजे जाएंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें