ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश गोरखपुरमतदाता सूची में नाम जुड़वाने का आखिरी मौका

मतदाता सूची में नाम जुड़वाने का आखिरी मौका

गोरखपुर जिले के सभी विधानसभाओं की पुनरीक्षित मतदाता सूची का प्रकाश 31 जनवरी को ही हो चुका है। लेकिन ऐसे मतदाता जिनका नाम लिस्ट से छूट गया है, या फिर वे मतदाता सूची में अपना नाम पंजीकृत नहीं करा सके...

मतदाता सूची में नाम जुड़वाने का आखिरी मौका
हिन्दुस्तान टीम,गोरखपुरThu, 21 Feb 2019 10:36 AM
ऐप पर पढ़ें

गोरखपुर जिले के सभी विधानसभाओं की पुनरीक्षित मतदाता सूची का प्रकाश 31 जनवरी को ही हो चुका है। लेकिन ऐसे मतदाता जिनका नाम लिस्ट से छूट गया है, या फिर वे मतदाता सूची में अपना नाम पंजीकृत नहीं करा सके हैं, उनके पास मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वाने का आखिरी मौका है। इसके लिए 23 और 24 फरवरी को विशेष अभियान सभी जनपद के सभी विधानसभाओं में सभी बूथों पर आयोजित होगा।

जिला निर्वाचन अधिकारी जिलाधिकारी के विजयेंद्र पांडियन ने मतदाताओं से अपील कियाकि है कि वे विशेष कैंप के दौरान अपने अपने बूथ पर उपस्थित बीएलओ के पास जाकर मतदाता सूची का निरीक्षण करें। ताकि मतदान के समय किसी तरह की दिक्कत न आए। यदि नाम, उम्र, फोटो में कोई गलती है तो उसमें सुधार के लिए आवेदन करें। यदि वोटर लिस्ट से नाम छूट गया हो तो शामिल कराने के लिए निर्धारित फार्म भर कर बीएलओ के पास जमा करें। यदि कैंप में किसी तरह की असुविधा होती है तो अपने तहसील के एसडीएम को संपंर्क करें। प्रत्येक विधानसभा में संबंधित एसडीएम को निर्वाचन निरस्तीकरण अधिकारी के रूप में नियुक्त किए गए हैं।

नाम जुड़वाने के लिए ये जरूरी

आपका नाम पहली बार मतदाता सूची में जुड़ना है तो आपको निवास का पता, उम्र के लिए मार्कशीट, राशन कार्ड, पासपोर्ट साइज की फोटो जिसमें पीछे सफेद रंग का पर्दा(बेकग्राउंड) होना चाहिए।

आप किराए के मकान में रहते हैं, तब मकान मालिक का अनुबंध पत्र, बिजली बिल की कॉपी, राशन कार्ड या अन्य पहचान पत्र लगाए जा सकते हैं। मकान मालिक या पड़ोसी के वोटर कार्ड की फोटो कॉपी देना होगी।

यदि आपका विधानसभा क्षेत्र बदला है तब पुराने क्षेत्र की सूची से पहले नाम काटने वाला फार्म जमा करें फिर नाम जोड़ने नए पते के साथ फार्म नंबर 6 जमा करें।

विधानसभा पुरुष महिला कुल

कैंपियरगंज 201438 166059 367519

पिपराइच 216372 175189 391597

शहर 237067 197022 434150

ग्रामीण 218921 179362 398306

सहजनवां 198332 159221 357575

खजनी 205245 162497 367748

चौरीचौरा 189566 152229 341819

बांसगांव 207564 165835 373417

चिल्लूपार 239626 191899 431528

कुल 1914131 1549313 3463659

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें