ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश गोरखपुरकुशीनगर एयरपोर्ट निर्माण की अंतिम बाधा दूर, अतिरिक्त जमीन की रजिस्ट्री शुरू

कुशीनगर एयरपोर्ट निर्माण की अंतिम बाधा दूर, अतिरिक्त जमीन की रजिस्ट्री शुरू

कुशीनगर के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा से उड़ान शुरू होने में खड़ी बाधा दूर करने की दशा में सोमवार को बड़ी सफलता मिली। एयरपोर्ट के आसपास नकहनी, बेलवा दुर्गा राय, भलुही मदारी पट्टी व नरायनपुर के कुल 165...

कुशीनगर एयरपोर्ट निर्माण की अंतिम बाधा दूर, अतिरिक्त जमीन की रजिस्ट्री शुरू
हिन्‍दुस्‍तान टीम,कुशीनगर Mon, 23 Apr 2018 06:59 PM
ऐप पर पढ़ें

कुशीनगर के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा से उड़ान शुरू होने में खड़ी बाधा दूर करने की दशा में सोमवार को बड़ी सफलता मिली। एयरपोर्ट के आसपास नकहनी, बेलवा दुर्गा राय, भलुही मदारी पट्टी व नरायनपुर के कुल 165 किसानों की 5.92 एकड़ भूमि रजिस्ट्री की प्रक्रिया सोमवार को शुरू हो गई। पहले दिन भलुही मदारीपट्टी के किसानों की रजिस्ट्री नागरिक उड्डयन निदेशालय लखनऊ के सिस्टम कोऑर्डिनेटर सुनील कुमार भसीन की देखरेख में शुरू हुई है।

इन जमीनों का विक्रय राज्यपाल के हक में किया जा रहा। यह रजिस्ट्री प्रक्रिया स्टाम्प शुल्क से पूरी तरह मुक्त है। किसानों से ली जा रही भूमि के बदले कुल 7 करोड़ 66 लाख 58 हजार 167 रुपये मुआवजा दिया जाएगा। चार गावों में से तीन गांव भलुही मदारी पट्टी, नरायनपुर व बेलवा दुर्गा राय अब शहरी क्षेत्र में आ गये हैं। इनको मुवाअजे में कुछ नुकसान हो रहा है। हालांकि इसका मलाल किसानों को नहीं है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें