ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश गोरखपुरएम्स में लैब की तैयारी, जल्द शुरू होगी कोरोना जांच

एम्स में लैब की तैयारी, जल्द शुरू होगी कोरोना जांच

गोरखपुर। वरिष्ठ संवाददाता

एम्स में लैब की तैयारी, जल्द शुरू होगी कोरोना जांच
हिन्दुस्तान टीम,गोरखपुरSat, 19 Sep 2020 03:32 AM
ऐप पर पढ़ें

गोरखपुर। वरिष्ठ संवाददाताएम्स में कोरोना वायरस की जांच के लिए लैब बनेगी। इस लैब में आरटी-पीसीआर से जांच होगी। इसके लिए एम्स प्रशासन ने शासन को प्रस्ताव भेज दिया है।एम्स में विस्तार की प्रक्रिया शुरू हो गई है। देश में कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए एम्स प्रशासन भी कोरोना से जंग के लिए खुद को तैयार कर रहा है। इसी के तहत एम्स में कोरोना वायरस जांच की लैब बनाने का फैसला किया गया। लैब को तैयार होने में एक महीने से अधिक का वक्त लग सकता है। लैब के लिए मशीन एवं अन्य उपकरणों की खरीद की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसके साथ ही कोरोना संक्रमण के कारण रुके हुए एम्स के विस्तार के काम एक बार फिर गति पकड़ने लगे हैं।अभी एंटीजन से होती है जांच एम्स में ओपीडी शुरू हो गई है। रोजाना 600 से 700 मरीज ओपीडी में इलाज कराने आ रहे हैं। इन मरीजों में सांस की तकलीफ से जूझ रहे मरीज भी शामिल हैं। कोरोना संक्रमण को देखते हुए एम्स प्रशासन एंटीजन किट से संदिग्ध मरीजों की जांच कर रहा है। जांच में पॉजिटिव आने पर मरीजों को इलाज के लिए दूसरे सरकारी कोविड अस्पताल में भेजा जा रहा है। फौरी तौर पर कुछ मरीजों के सैम्पल आरएमआरसी भी जांच के लिए भेजे जा रहे हैं। सीएम को निदेशक ने दी जानकारीएम्स में विस्तार के कामों से सीएम योगी आदित्यनाथ भी वाकिफ हो रहे हैं। एम्स की निदेशक डॉ. सुरेखा किशोर ने गुरुवार को मुलाकात कर अब हुए विकास कार्यों की जानकारी दी। साथ ही उन्होंने भावी योजनाओं के विषय में भी सीएम को बताया।कोरोना संक्रमण को लेकर निदेशक संजीदा हैं। इस संक्रमण को देखते हुए एम्स में जांच की सुविधा के लिए निदेशक ने निर्देश दिए। उनके निर्देश के बाद ही लैब स्थापित करने की प्रक्रिया शुरू हुई है। -डॉ. गौरव गुप्ता , चिकित्सा अधीक्षक, एम्स

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें