ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश गोरखपुरअमोढ़ा राज्य की कुलदेवी कोटही माता मंदिर पर उमड़ते हैं श्रद्धालु

अमोढ़ा राज्य की कुलदेवी कोटही माता मंदिर पर उमड़ते हैं श्रद्धालु

अयोध्या से सटे अमोढ़ा राज्य की कुलदेवी हैं। यहां पिछले तीन सौ साल से श्रद्धालुओं का जमावड़ा लगता है। नवरात्र में मेला जैसा नजारा रहता है। प्रत्येक मंगलवार को विशेष पूजा का आयोजन होता है। यहां पर...

अमोढ़ा राज्य की कुलदेवी कोटही माता मंदिर पर उमड़ते हैं श्रद्धालु
हिन्दुस्तान टीम,बस्तीWed, 21 Mar 2018 11:12 AM
ऐप पर पढ़ें

अयोध्या से सटे अमोढ़ा राज्य की कुलदेवी हैं। यहां पिछले तीन सौ साल से श्रद्धालुओं का जमावड़ा लगता है। नवरात्र में मेला जैसा नजारा रहता है। प्रत्येक मंगलवार को विशेष पूजा का आयोजन होता है। यहां पर दर्शन के लिए आसपास के श्रद्धालुओं के अलावा पड़ोसी जिलों के लोग भी आते हैं। 

मान्यता है कि अमोढ़ा राज्य के 23वें प्रतापी राजा जालिम सिंह ने कुलदेवी के मंदिर की स्थापना की थी। वह शक्ति स्वरूपा देवी मां की पूजा के बाद ही बाहर जाते थे। देवी जागरण, भागवत कथा, मुंडन संस्कार सहित अन्य आयोजन यहां पूरे साल होते रहता है।
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें