हर ओर रहा क्रिसमस का उत्साह, गले मिलकर दी बधाई
Gorakhpur News - गोरखपुर, निज संवाददाता। प्रभु यीशु के जन्म की खुशियां बुधवार को महानगर में क्रिसमस

गोरखपुर, निज संवाददाता। प्रभु यीशु के जन्म की खुशियां बुधवार को महानगर में क्रिसमस के रूप में धूमधाम से मनाई गई। मसीही समुदाय के साथ ही अन्य लोगों ने भी उल्लासपूर्ण वातावरण में एक दूसरे को ‘मेरी क्रिसमस कहा। गिरजाघरों में विश्वासियों की भारी भीड़ उमड़ी रही। लोगों ने श्रद्धापूर्वक क्रिसमस के अवसर पर आयोजित धार्मिक कार्यक्रमों में सहभागिता की।
बुधवार को सुबह शहर के सभी चर्चों में पुरोहितों के नेतृत्व में विशेष प्रार्थना हुई। इसके बाद लोगों ने एक-दूसरे से गले मिलकर बड़े दिन की बधाई दी। केक काटकर श्रद्धालुओं को बांटा गया। पूरे दिन चर्चों में झांकियां देखने और मोमबत्तियां जलाकर प्रार्थना करने वालों का रेला उमड़ा रहा। नए परिधान धारण किए युवक और युवतियों ने प्रेयर के साथ पर्व का आनंद भी उठाया। मसीही समाज के लोगों ने एक दूसरे के घर जाकर पर्व की बधाइयां दी।
पहली तक चलेगा बधाइयों का सिलसिला
मसीही समाज में क्रिसमस की बधाइयों का दौर शुरू हो गया है। यह एक जनवरी तक चलेगा। इस दौरान समाज के लोग एक दूसरे के घर जाकर क्रिसमस की बधाइयां देंगे। बुधवार को दोपहर बाद से ही लोग एक दूसरे के घर पहुंचने लगे थे। लोगों ने केक के साथ ही व्यंजन का भी आनंद लिया।
सांता क्लाज बन दिया उपहार
सांता क्लाज बन उपहार देने का सिलसिला भी चर्च व घरों में जारी रहा। बुधवार को चर्च में सांता क्लाज बनकर उपहार बांटे गए। घरों में भी अभिवावकों ने सांता क्लाज बनकर अपने बच्चों को उपहार देकर खुशियां मनाई। इसके साथ ही बड़े लोगों में गुलाब का फूल व गुलदस्ता उपहार में दिया। क्रिसमस पर्व पर चर्च से लेकर विभिन्न स्थलों पर सांता क्लाज के कपड़े पहने बच्चे जगह-जगह दिखे। इस ड्रेस में बच्चे लोगों को भी आकर्षित कर रहे थे।
चर्च के बाहर मेले जैसा दृश्य रहा
क्राइस्ट चर्च शास्त्री चौक, सेंट मार्क चर्च ईस्टर्नपुर पादरी बाजार, सेंट जोसेफ महागिरजाघर सिविल लाइन, सेंट एंथोनी चर्च धर्मपुर, सेंट जॉन चर्च बशारतपुर आदि चर्चों में भारी भीड़ रही। प्रभु यीशु मसीह का दर्शन करने व कैंडल जलाने, सेल्फी लेने में लोग मस्त रहे। बाहर बिक रहे चाट, गुब्बारे, खिलौने, आइसक्रीम आदि की दुकानों पर खरीदारी के लिए लोग जुटे रहे।
पवित्र शास्त्र का किया पाठ
सेंट जॉन चर्च बशारतपुर में पादरी रोशन लाल ने पवित्र शास्त्र का पाठ किया। सेंट जोसेफ चर्च सिविल लाइन में कैथोलिक धर्म प्रांत के धर्माध्यक्ष मैथ्यू नेल्लीकुल्लम के नेतृत्व में आराधना सभा का आयोजन किया गया। इस विशेष पूजा में उन्होंने कहा कि प्रभु यीशु मसीह का जन्म प्रभु का प्रेम प्रकट करने के लिए उस समय हुआ था जब लोग अंधकार में थे। इससे छुटकारा पाने के लिए ईश्वर ने अपने पुत्र को भेजा। क्राइस्ट चर्च के पुरोहित डीआर लाल ने बताया कि दुनिया को अंधकार से छुटकारा दिलाने के लिए प्रभु का जन्म हुआ। इसको हम आज केक काटकर खुशी से मना रहे हैं।
देर शाम तक लगा रहा लोगों का आना-जाना
सेंट जोसेफ परिसर में देर शाम तक लोगों का आना-जाना लगा रहा। यहां सजी आकर्षक झांकियां को युवक युतियों ने देखा सेल्फी ली, क्रिसमस का आनंद उठाया। सेंट थॉमस चर्च धर्मपुर परिसर में गुरुवार को मेले का आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर फादर जीजो एंथोनी,फादर बिन्नी फादर सिब्बी ,फादर अनीस, अमर ज्वाय, एसके लारेंस आदि उपस्थित रहे।
...
...
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।