Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsJoint Annual Celebration Highlights Importance of Holistic Education for Girls

सचिव का मूल क्लस्टर बदलने से प्रधानों में आक्रोश, वापसी की मांग

Gorakhpur News - कैम्पियरगंज में शिशु सेवा सदन कन्या इंटर कालेज और सेंट आरएन पब्लिक स्कूल के संयुक्त वार्षिकोत्सव समारोह में पूर्व मंत्री फतेह बहादुर सिंह ने कहा कि संस्कार युक्त शिक्षा से समाज को नई दिशा मिलती है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरTue, 18 Feb 2025 04:00 AM
share Share
Follow Us on
सचिव का मूल क्लस्टर बदलने से प्रधानों में आक्रोश, वापसी की मांग

कैम्पियरगंज,हिन्दुस्तान संवाद। कस्बे के शिशु सेवा सदन कन्या इंटर कालेज व सेंट आरएन पब्लिक स्कूल में सोमवार को आयोजित संयुक्त वार्षिकोत्सव समारोह में मुख्य अतिथि पूर्वमंत्री व विधायक फतेह बहादुर सिंह ने कहा कि बच्चों को संस्कार युक्त शिक्षा देने से समाज को नई दिशा मिलती है, जिससे राष्ट्र सशक्त होता है। उन्होंने कहा कि विद्यालय प्रबंधन बच्चियों को अच्छी शिक्षा देने के साथ उनके सर्वांगीण विकास के लिए बखूबी जिम्मेदारी निभा रही है। वार्षिकोत्सव समारोह में स्कूल में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को सम्मानित किया गया। विद्यालय के संरक्षक व पूर्व प्रधानाचार्य श्रीनिवास शुक्ल ने कहा कि शिक्षा के वातावरण में बच्चों को संवारना मेरा नैतिक कर्तव्य है। बच्चों को पढ़ाई के साथ खेलकूद, सांस्कृतिक कार्यक्रम व अन्य सामाजिक गतिविधियों में शामिल करने के लिए समय समय कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। इसके पूर्व मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर समारोह का शुभारंभ किया गया। समारोह में छात्राओं ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी मुग्ध कर दिया।

इस दौरान ब्लाक प्रमुख अश्वनी जायसवाल,प्रबंधक उमेश चन्द्र शुक्ल, राजेश सिंह, शमशेर सिंह, प्रधानाचार्या अनीता सिंह, सरिता मिश्रा,नीता मिश्रा,गुड्डू मिश्र,गन्ना समिति चेयरमैन संगम दुबे, भाजपा मंडल अध्यक्ष त्रिभुवन पासवान, अखिलेश जायसवाल, प्रहलाद सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें