ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश गोरखपुरगोरखनाथ मंदिर में खिचड़ी मेले की रौनक बढ़ा रहे गगनचुम्बी झूले

गोरखनाथ मंदिर में खिचड़ी मेले की रौनक बढ़ा रहे गगनचुम्बी झूले

गोरखनाथ मंदिर में लगने वाले पारम्परिक खिचड़ी मेले की तैयारियां जोरों पर हैं। मेले में चारों ओर दुकानें सजनी शुरू हो गईं। मेले अपने अन्तिम स्वरूप पर है। मेला देखने वाले लोगों की आवाजाही नए साल से शुरू...

गोरखनाथ मंदिर में खिचड़ी मेले की रौनक बढ़ा रहे गगनचुम्बी झूले
हिन्दुस्तान टीम,गोरखपुरSat, 05 Jan 2019 11:40 AM
ऐप पर पढ़ें

गोरखनाथ मंदिर में लगने वाले पारम्परिक खिचड़ी मेले की तैयारियां जोरों पर हैं। मेले में चारों ओर दुकानें सजनी शुरू हो गईं। मेले अपने अन्तिम स्वरूप पर है। मेला देखने वाले लोगों की आवाजाही नए साल से शुरू हो गई है।

मेला विशालकाय आकर्षक झूलों से सज चुका है। इसके साथ ही इन झूलों को लाइट व झालरों से सजाया गया है।

रात के समय झूलों पर लगी लाइटें लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रही हैं। इसमे विभिन्न प्रकार के झूले लगे हुए है। 20 दिसम्बर को ही झूले लगाने वाले लोग मेले में आ चुके थे। 23 दिसम्बर से लोग झूले का आनन्द लेना शुरू कर दिए। मेले में आए झूले लगाने वाले सईद ने बताया कि एक झूला तैयार किया जा रहा है। सोमवार तक झूला बनकर तैयार हो जायेगा। मेले का आनन्द लेने के लिए लोग झूले की सवारी जरूर करते हैं। सबसे ज्यादा झोलों पर ही भीड़ लगी रहती है। बच्चे, महिलाएं व युवा सभी झूले का आनन्द लेते हैं।

इस बार मेले में तीन 52 सीटर झूले लगे हैं। गगनचुम्बी झूले पर बैठकर लोग रोमांचित हो रहे है। विशालकाय झूलों के अलावा घोड़े वाले झूले, नाव रूपी झूले व ब्रेकिंग डांस झूले प्रमुख आकर्षण के केन्द्र हैं। मंदिर में दर्शन करने वाले श्रद्धालु भी अब झूलों का आनन्द ले रहे हैं। मेले में इस बार विभिन्न प्रकार के झूले लगे हुए है। खिचड़ी मेले में मिक्की माऊस ट्रेन, जम्पिंग जैक, इलेक्ट्रिक कार, ड्रैगन ट्रेन, ब्रेकिंग डांस, बोट झूला आदि लगे हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें