ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश गोरखपुरआईआरसीटीसी कराएगा द‌क्षिण भारत के ज्योर्तिलिंग के दर्शन

आईआरसीटीसी कराएगा द‌क्षिण भारत के ज्योर्तिलिंग के दर्शन

गोरखपुर। वरिष्ठ संवाददाता द‌क्षिण भारत के ज्योर्तिलिंग और मंदिरों का दर्शन करने की योजना...

आईआरसीटीसी कराएगा द‌क्षिण भारत के ज्योर्तिलिंग के दर्शन
हिन्दुस्तान टीम,गोरखपुरSat, 27 Nov 2021 03:40 PM
ऐप पर पढ़ें

गोरखपुर। वरिष्ठ संवाददाता

द‌क्षिण भारत के ज्योर्तिलिंग और मंदिरों का दर्शन करने की योजना बनाने वालों के लिए काम की खबर है। आईआरसीटीसी 10 दिसंबर से 22 दिसंबर तक दक्षिण भारत दर्शन यात्रा ट्रेन चलाने जा रहा है। यह ट्रेन गोरखपुर से चलेगी और 12 रात्रि एवं 13 दिनों की यात्रा के लिए प्रति व्यक्ति 12285 रुपये देने होंगे।

आईआरसीटीसी के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि टूर पैकेज में यात्रियों को रामेश्वरम (रामनाथ स्वामी मंदिर), मदुरई (मीनाक्षी मंदिर), कोवलम बीच, तिरूवनंतपुरम (पद्मनाभम् मंदिर), कन्याकुमारी, तिरूचुरापल्ली (रंगनाथ स्वामी मंदिर), तिरूपति में श्री पद्मावती मन्दिर, श्री कपिलेश्वरा स्वामी मंदिर, इस्कॉन मंदिर, श्री कालाहस्ती मंदिर एवं मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग (कुरनूल टाउन) की यात्रा कराई जाएगी। इस पैकेज में नाश्ता, दोपहर एवं रात्रि का शाकाहारी भोजन, स्थानीय यात्री बसों द्वारा भ्रमण और धर्मशालाओं में ठहरने की व्यवस्था शामिल है।

इन स्टेशनों से बैठने की सुविधा

ट्रेन में बैठने की सुविधा गोरखपुर, देवरिया सदर, बेल्थरा रोड, मऊ, वाराणसी, जौनपुर सिटी सुल्तानपुर, लखनऊ, कानपुर, एवं झांसी से उपलब्ध है।

यहां से होगी बुकिंग

बुकिंग के लिए पर्यटन भवन, गोमती नगर, लखनऊ स्थित आईआरसीटीसी

कार्यालय एवं आईआरसीटीसी की बेवसाइट www.irctctourism.com से ऑनलाइन बुकिंग भी कराई जा सकती है।

यहां करें संपर्क

गोरखपुर- 8595924273/8595924297

वाराणसी- 8595924274/8287930939

लखनऊ- 8287930909/8287930922/8287930916

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें