निलंबित एक्सईएन के कार्यकाल में हुए कामों की होगी जांच
Gorakhpur News - गोरखपुर में निलंबित अधिशासी अभियंता दिनेश कुमार के कार्यकाल की जांच होगी। पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम की टीम उनके 3 वर्ष, 1 महीने और 2 दिन के कार्यकाल में बिल सुधार और बिजली चोरी के मामलों की जांच...

गोरखपुर, निज संवाददाता। विद्युत वितरण खंड कैंपियरगंज के निलंबित अधिशासी अभियंता (एक्सईएन) दिनेश कुमार के पूरे कार्यकाल की जांच कराई जाएगी। पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड वाराणसी की टीम निलंबित एक्सईएन के तीन वर्ष एक महीने व दो दिन के कार्यकाल में बिल सुधार, बिजली चोरी के मामलों में शमन व जुर्माना निर्धारण की जांच प्रमुखता से करेगी। दिनेश कुमार को निलंबित कर आजमगढ़ के मुख्य अभियंता कार्यालय से संबद्ध किया जा चुका है। दिनेश कुमार ने 22 जुलाई 2022 को कैंपियगंज के एक्सईएन पद पर कार्यभार ग्रहण किया था। पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक शंभू कुमार ने 24 अगस्त 2025 को एक्सईएन के साथ ही एसडीओ और जेई को निलंबित किया था।
कैंपियरगंज के नए एक्सईएन संजय कुमार ने कार्यभार ग्रहण कर लिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




