ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश गोरखपुरराष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका महत्वपूर्ण

राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका महत्वपूर्ण

राष्ट्र प्रेम की भावना, संकल्पबद्ध सामूहिक चेतना एवम् उदात्त भाव की प्रेरणा से ओत-प्रोत होकर हम सभी युवा एक ऐसे भारत का निर्माण कर सकते हैं, जो...

राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका महत्वपूर्ण
हिन्दुस्तान टीम,गोरखपुरFri, 24 Mar 2023 01:42 AM
ऐप पर पढ़ें

गोरखपुर, हिन्दुस्तान संवाद।

राष्ट्र प्रेम की भावना, संकल्पबद्ध सामूहिक चेतना एवम् उदात्त भाव की प्रेरणा से ओत-प्रोत होकर हम सभी युवा एक ऐसे भारत का निर्माण कर सकते हैं, जो सम्पूर्ण विश्व को आध्यात्मिक, सांस्कृतिक, सुसभ्य एवं मानवीय नेतृत्व प्रदान करे।

ये बातें राम गुलाम राय शिक्षण प्रशिक्षण महाविद्यालय में बीएड द्वितीय सेमेस्टर के प्रशिक्षुओं के रोवर्स एण्ड रेंजर्स पांच दिवसीय जीआई प्रशिक्षण शिविर के उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि पूर्वोत्तर रेलवे के सेवानिवृत्त मुख्य परिचालक प्रबन्धक एवं उपाध्यक्ष राष्ट्रीय मुख्यालय, स्काउट एवं गाइड नई दिल्ली राकेश त्रिपाठी ने कहीं। उन्होंने कहा कि रोवर्स एण्ड रेंजर्स जैसी संस्थाएं एवम् उससे जुड़े प्रशिक्षुओं को लौकिक, आध्यात्मिक जगत ज्ञान के साथ साथ आत्मज्ञान के पथ पर अग्रसर होने का प्रशस्त करती है जिसका केंद्र बिंदु सेवा मात्र है। यह संस्थाएं संकल्पबद्ध, सामूहिक चेतना के भावों तले राष्ट निर्माण के आधार स्तम्भो को निर्मित करती हैं।

विशिष्ट अतिथि रवीन्द्र मेहरा उपमुख्य अभियन्ता (निर्माण) एवं मुख्य आयुक्त प्रशिक्षण स्काउट ने कहा कि स्काउट आपदा में अवसर के समान हमे जीवन मूल्यों के प्रति समर्पित होने का प्रशिक्षण प्रदान करता है तथा मानव व्यक्तित्व में इस प्रशिक्षण के दौरान परिलक्षित होगा।

पांच दिवसीय परिचयात्मक प्रशिक्षण शिविर के मुख्य प्रशिक्षक अजय सिंह, जिला प्रशिक्षण आयुक्त, स्काउट एवं वरिष्ठ प्रवक्ता, वाणिज्य, महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज, गोरखपुर ने संस्था के इतिहास, विकास एवं अवदान पर विस्तृत चर्चा की। इसी क्रम में प्रशिक्षक सूरज चंद व शिवाजी एवं प्रशिक्षिका श्रीमती शायिस्ता इस्लाम जी, गोरखपुर ने अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर प्राध्यापिका डॉ. प्रियंका राय, रेनू सिंह, मंजुला राय, कीर्ति दुबे तथा प्राध्यापक धर्मेन्द्र कुमार, अतुल पाल एवं संजय गुप्ता आदि मौजूद रहे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें