ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश गोरखपुरबोगियों में खराब हुई टोटी तो सफाई कर्मी करेंगे मरम्मत

बोगियों में खराब हुई टोटी तो सफाई कर्मी करेंगे मरम्मत

बोगियों में अब छोटी-मोटी गड़बड़ी के चलते गाडियों को स्टेशनों पर बेवजह रोकने की जरूरत नहीं पड़ेगी। बोगियों में काम करने वाले सफाई कर्मी ही छोटी-मोटी दिक्क्तों को दूर कर देंगे। इसके लिए सफाई कर्मियों को...

बोगियों में खराब हुई टोटी तो सफाई कर्मी करेंगे मरम्मत
हिन्दुस्तान टीम,गोरखपुरSun, 15 Dec 2019 02:30 AM
ऐप पर पढ़ें

बोगियों में अब छोटी-मोटी गड़बड़ी के चलते गाडियों को स्टेशनों पर बेवजह रोकने की जरूरत नहीं पड़ेगी। बोगियों में काम करने वाले सफाई कर्मी ही छोटी-मोटी दिक्क्तों को दूर कर देंगे। इसके लिए सफाई कर्मियों को प्रशिक्षित किया जा रहा है। ये सफाई कर्मी जरूरत पड़ने बेसिन की टोटी बदल सकेंगे। इनको पानी को लेकर होने वाली दिक्कतों को दूर करने के लिए प्रशिक्षित किया जा रहा है।

अक्सर बोगियों में पानी को लेकर दिक्कत खड़ी हो जाती है और ट्रेन को बेवजह अगले स्टेशन पर खड़ा करना पड़ जाता है। ट्रेन के खड़े हो जाने से लेट-लतीफी तो होती ही है साथ ही यात्रियों को भी काफी असुविधा होती है। लेकिन रेलवे की इस नई व्यवस्था से बोगियों में पानी की समस्या दूर हो जाएगी। दिक्कत आते ही यात्री सफाई कर्मी को सूचित कर देंगे और चलती ट्रेन में ही दिक्कत दूर हो जाएगी। आधे से ज्यादा सफाई कर्मियों को प्रशिक्षत कर दिया गया है, शेष को किया जा रहा है

नई व्यवस्था के क्रम में आधे से ज्यादा सफाई कर्मियों को प्रशिक्षित किया जा चुका है और बाकी बचे सफाई कर्मियों को प्रशिक्षित किया जा रहा है। कुछ के प्रशिक्षित हो जाने से एक दर्जन ट्रेनों में यह व्यवस्था शुरू भी हो गई है।

इन समस्याओं को दूर कर सकेंगे

टोटी खराब होने पर बदलना

टायलेट का फ्लैश काम न करने पर उसे ठीक करना

पानी न आने पर गड़बड़ी का पता लगाना

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें