ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश गोरखपुरप्रदूषण नियंत्रण के लिए साइकिल यात्रा निकालेगी हियुवा

प्रदूषण नियंत्रण के लिए साइकिल यात्रा निकालेगी हियुवा

चार पहिया-दो पहिया वाहनों का इस्तेमाल कम करके ईंधन की खपत कम करने का संदेश देने के लिए हिन्दू युवा वाहिनी 31 जनवरी रविवार को साइकिल यात्रा...

प्रदूषण नियंत्रण के लिए साइकिल यात्रा निकालेगी हियुवा
हिन्दुस्तान टीम,गोरखपुरSat, 30 Dec 2017 05:58 PM
ऐप पर पढ़ें

चार पहिया-दो पहिया वाहनों का इस्तेमाल कम करके ईंधन की खपत कम करने का संदेश देने के लिए हिन्दू युवा वाहिनी 31 जनवरी रविवार को साइकिल यात्रा निकालेगी।

यह यात्रा पहले 24 दिसम्बर को निकलने वाली थी लेकिन वाहिनी के प्रदेश पदाधिकारी पंकज सिंह के आकस्मिक देहान्त के चलते इसे स्थगित करना पड़ा। वाहिनी के प्रदेश महामंत्री ई.पी.के.मल्ल ने बताया कि साइकिल यात्रा रविवार को दिन में 11बजे गोरखपुर नगर निगम से शुरू होकर शहर के विभिन्न व्यस्त इलाकों में जाएगी।

शुभारम्भ समारोह की अध्यक्षता वाहिनी के प्रदेश संयोजक और अध्यक्ष डा.राकेश राय करेंगे। मुख्य अतिथि के रूप में महापौर सीताराम जायसवाल मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम में विधायक डा.राधा मोहन दास अग्रवाल, विपिन सिंह, फतेह बहादुर सिंह, शीतल पाण्डेय, महेन्द्रपाल सिंह सहित गोरखपुर के सामाजिक-सांस्कृतिक-व्यापारिक संगठनों के पदाधिकारी और जागरूक नागरिक कार्यक्रम मौजूद रहेंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें