ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश गोरखपुरबारिश और आंधी की वजह से फसलों को हुआ है नुकसान, शासन ने शुक्रवार तक रिपोर्ट तलब की

बारिश और आंधी की वजह से फसलों को हुआ है नुकसान, शासन ने शुक्रवार तक रिपोर्ट तलब की

गोरखपुर में 5-6 मार्च की रात हुई तेज बारिश, आंधी और ओलावृष्टि से फसलों को हुई क्षति की रिपोर्ट शासन ने शुक्रवार तक तलब की है। जिले के सभी ब्लाक एवं राजस्व ग्राम में फसलों को हुई क्षति के आकलन के...

बारिश और आंधी की वजह से फसलों को हुआ है नुकसान, शासन ने शुक्रवार तक रिपोर्ट तलब की
हिन्‍दुस्‍तान टीम ,गोरखपुर Thu, 12 Mar 2020 03:42 PM
ऐप पर पढ़ें

गोरखपुर में 5-6 मार्च की रात हुई तेज बारिश, आंधी और ओलावृष्टि से फसलों को हुई क्षति की रिपोर्ट शासन ने शुक्रवार तक तलब की है। जिले के सभी ब्लाक एवं राजस्व ग्राम में फसलों को हुई क्षति के आकलन के निर्देश के बाद सर्वेक्षण भी शुरू करा दिया गया है। उधर प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत संबंधित कंपनी को भी जल्द से जल्द सर्वेक्षण पूर्ण कर किसानों को क्षतिपूर्ति देने के निर्देश दिए हैं।

बुधवार को प्रमुख सचिव कृषि देवेश चतुर्वेदी और कृषि निदेशक सोराज सिंह ने जिले के अधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेसिंग कर क्षति का आकलन किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत खड़ी फसलों को प्राकृतिक आपदाओं से संभावित उपज के 50 फीसदी कम होने की स्थिति में संभावित क्षतिपूर्ति के अधिकतम 25 फीसदी तक तत्काल सहायत के रूप में आंशिक क्षतिपूर्ति प्रदान करनी है। सूचना मिलने के 30 दिन के भीतर भुगतान करना होगा। अधिकारियों ने बताया कि संबंधित कम्पनी ने सर्वेक्षण शुरू कर दिया है। वीडियो कांफ्रेसिंग में प्रमुख सचिव ने निर्देश दिया कि राजस्व ग्रामवार कितने हेक्टेयर में कितने फीसदी क्षति हुई। इसी तरह ब्लाक स्तर पर क्षति की रिपोर्ट शुक्रवार तक उपलब्ध कराई जाए।

गोरखपुर में 15 से 60 फीसदी तक क्षति 
अधिकारियों ने बताया कि जिले के 19 ब्लाक में ब्लाकवार क्षति का सर्वेक्षण किया गया जिसमें 15 से 60 फीसदी तक क्षति का आकलन है। पिपरौली में  45 से 50, सहजनवा में 38 से 45, पाली में 35 से 38, जंगल कौड़िया में 42 से 44 से 52, कैम्पियरगंज में  35 से 40, चरगावां में 40 से 45, भटहट  में 50 से 60, पिपराईच में 45 से  50, सरदारनगर में 37से 50, ब्रह्मपुर में 48 से 52, खोराबार में 46 से 52, खजनी में 40 से 48, उरुवा में 30 से 35, बांसगांव में 17 से 21, कौड़ीराम में 23 से 27, गगहा में 20 से 25, बड़हलगंज में 35 से 40, बेलघाट में 35 से 45 और गोला में 27 से 35 फीसदी क्षति का आकलन किया गया है। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें