ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश गोरखपुर‘हिन्दुस्तान के कार्यक्रम में छठ गीतों से कलाकारों ने बांधा समा

‘हिन्दुस्तान के कार्यक्रम में छठ गीतों से कलाकारों ने बांधा समा

गोरखनाथ मंदिर परिसर में आयोजित ‘हिन्दुस्तान के कार्यक्रम ‘एक शाम छठी मईया के नाम में कलाकारों ने छठ गीतों से समा बांध दिया। अस्ताचल सूर्य को अर्घ्य देते समय माहौल को भक्तिमय बनाने के लिए ‘हिन्दुस्तान...

‘हिन्दुस्तान के कार्यक्रम में छठ गीतों से कलाकारों ने बांधा समा
हिन्दुस्तान टीम,गोरखपुरTue, 13 Nov 2018 05:57 PM
ऐप पर पढ़ें

गोरखनाथ मंदिर परिसर में आयोजित ‘हिन्दुस्तान के कार्यक्रम ‘एक शाम छठी मईया के नाम में कलाकारों ने छठ गीतों से समा बांध दिया। अस्ताचल सूर्य को अर्घ्य देते समय माहौल को भक्तिमय बनाने के लिए ‘हिन्दुस्तान हर वर्ष यह कार्यक्रम आयोजित करता है।

‘हिन्दुस्तान का प्रयास रहता है कि छठ पर्व पर भक्तों को छठी मईया के गीतों का श्रवण हो। कार्यक्रम में लोकगायिका चेता सिंह, शिप्रा दयाल, पिंटू प्रीतम सहित कई कलाकार शामिल हैं। ‘कांच ही बांस के बहंगिया, बहंगी लचकत जाये, ‘पहले पहिल हम कइनी छठी मईया व्रत तोहार, ‘कबहू न छूटि छठी मईया हमनी से व्रत तोहार, ‘छठी मईया के दिहल ललनवा ‘केलवा के पात पर उगेलन सूरजमल जैसे लोकप्रिय भजनों से माहौल पूरा भक्तिमय हो गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें