बारिश बनी आफत, घरों व दुकानों में घुसा पानी
Gorakhpur News - गोरखपुर में सोमवार को हुई मूसलाधार बारिश से शहर के कई इलाके जलमग्न हो गए। दुकानों और घरों में पानी भर गया, जबकि अस्पतालों में मरीजों को कठिनाई का सामना करना पड़ा। नगर निगम ने जलनिकासी के लिए पंप चलाए,...

गोरखपुर। मुख्य संवाददाता। सोमवार को हुई मूसलाधार बारिश से महानगर के अधिकांश इलाकों में सड़कों से लेकर दुकानों और घरों तक में पानी भर गया। कई इलाकों में बिजली के खंभों में करंट उतर आया। वहीं, कहीं मरीजों को अस्पतालों के जलमग्न परिसर से होकर गुजरना पड़ा। बुद्धा द्वार के पास रामगढ़ झील का फाटक खोलकर बिलंदपुर, दाऊदपुर, इंदिरानगर, पुराना रुस्तमपुर जैसे क्षेत्रों को राहत देने की कोशिश की गई, लेकिन इन कॉलोनियों में जलभराव बरकरार रहा। इस दौरान 81 स्थानों पर जलनिकासी के लिए नगर निगम के निर्माण विभाग ने पम्प का संचालन किया। रेती रोड से लेकर मदीना मस्जिद रोड और नखास तक की सड़कें पूरी तरह पानी में डूबी रहीं।
त्रिलोकी इंटरप्राइजेज, कल्पना क्लाथ सेंटर, राधेश्याम जायसवाल की कपड़े की दुकान और दुर्गेश की रेडीमेड गारमेंट समेत 12 से अधिक दुकानों में पानी घुस गया। दुकानदार अपने सामान को सुरक्षित रखने में जुटे रहे लेकिन काफी नुकसान हो चुका था। कल्पना क्लाथ सेंटर के पास बिजली के पोल में करंट उतर आने से कई राहगीरों को झटके लगे। गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। बाद में विद्युत विभाग ने स्थिति को नियंत्रित किया। साहबगंज मण्डी, नखास रोड, घंटाघर रोड, गीता प्रेस रोड, बक्शीपुर रोड, सिनेमा रोड, विजय चौक, गणेश चौराहा, इंदिरा तिराहा, शास्त्री चौक, प्रेस क्लब के सामने, मेडिकल कॉलेज रोड, विष्णुपुरम कॉलोनी समेत कई इलाके जलमग्न हो गए। खजांची चौराहा, राप्तीनगर, रामजानकी नगर, विकास नगर, मोहरीपुर मुख्य मार्ग, संझाई गांव मार्ग, पुराना रुस्तमपुर, नहर रोड, प्रेमचंद पार्क रोड और बुध विहार कॉलोनी में भी पानी भर गया। दाउदपुर में राज्यसभा सांसद डॉ राधा मोहन दास गली, दुर्गा मंदिर गली और उससे जुड़ी दूसरी गलियों में जलभराव होने से कई घरों में पानी घुस गया। जिला अस्पताल और महिला अस्पताल का परिसर भी पानी से लबालब दिखा। मरीजों और उनके तीमारदारों को पानी से होकर गुजरना पड़ा। नगर निगम का दावा, टीम तैनात बारिश के बाद अपर नगर आयुक्त दुर्गेश मिश्रा, निरंकार सिंह और प्रमोद कुमार ने अलग-अलग इलाकों का निरीक्षण किया। उन्होंने नालियों की सफाई और पंपिंग सेट चलवाने के निर्देश दिए। जलकल विभाग की सकिंग मशीनों से जलनिकासी की कोशिशें की गईं। सोमवार को बारिश के दौरान नालों की स्थिति पर लगातार नजर रखते हुए चोक नालों, शैंपवेल और पंपिंग स्टेशनों की सफाई कराई गई। मूसलाधार बारिश के कारण हुए जलभराव को 1 से 2 घंटे के भीतर निकाल दिया गया। विजय चौराहे और दाऊदपुर में जलभराव की समस्या से निपटने के लिए अतिरिक्त पम्प लगाने के निर्देश दिए गए हैं। धर्मशाला पुल के नीचे चैंबरों को खुला रखने के लिए सफाई कर्मचारियों की ड्यूटी तय की गई। -दुर्गेश मिश्र, अपर नगर आयुक्त लोक निर्माण विभाग की लापरवाही से डूबा शहर : नितिन गोरखपुर। गोरखपुर में सोमवार को महज 45 मिनट की बारिश में शहर की सड़कों पर बाढ़ जैसे हालात बन गए। समस्त व्यापार मंडल अध्यक्ष नितिन कुमार जायसवाल ने गहरी नाराजगी जताते हुए कहा कि लोक निर्माण विभाग की लापरवाही के कारण शहर डूब रहा है। गोलघर, सिनेमा रोड, विजय चौक, गीताप्रेस और धर्मशाला जैसे प्रमुख इलाके जलमग्न हो गए। कहा कि विरासत गलियारे के निर्माण के कारण कई नाले बंद हैं, जिससे जलनिकासी बाधित हो रही है। हर बार सड़क ऊंची करने से दुकानों और मकानों में पानी घुसने लगा है। महापौर से आग्रह किया है कि मुख्यमंत्री को इस संबंध में अवगत कराएं, ताकि ठोस कार्रवाई हो सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




