गोरखपुर के चौरीचौरा क्षेत्र के बघाड गांव में पिछले दस दिन से एक उत्पाती बंदर को लेकर लोग दहशत में हैं। उस बंदर ने अब तक आधा दर्जन लोगों को काट लिया है।
बुधवार को जब बंदर ने काटने के लिए दौड़ाया तो लोगो ने उसे घेर लिया और गांव के संतोष प्रजापति के घर के एक कमरे में वह घुस गया। लोगों ने बाहर से ताला बंद कर दिया। इसके बाद गांव के लोगो ने वन विभाग से संपर्क किया। संपर्क न होने पर डीएम को जानकारी दी।
डीएम के निर्देश पर वन विभाग की टीम पहुंची और उसको कमरे से निकालने के लिए प्रयास में जुट गई। अब तक बंदर ने गांव के शिव चरन, इश्वरचंद मधेशिया, विजय बहादुर, पन्नालाल सहित आधा दर्जन लोगों को काट कर घायल कर दिया और एक दर्जन लोगो को पटक कर घायल कर दिया।