शेर के बाड़े में बनेगा पाथवे, दर्शक करीब से कर सकेंगे दीदार
इंटरलाकिंग पाथवे बनने से शेरों को चलने में नहीं होगी दिक्कत 120 मीटर का
गोरखपुर, कार्यालय संवाददाता। शहीद अशफाक उल्ला खां प्राणि उद्यान (चिड़ियाघर) में बब्बर शेर के बाड़े में दर्शकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए 120 मीटर का पाथवे बनाया जाएगा। इससे दर्शक उन्हें आसानी और करीब से देख सकेंगे।
चिड़ियाघर में दर्शक सबसे अधिक शेर का दीदार करने आते हैं। लेकिन कई कई बार बाड़े में नजर नहीं आने से दर्शक निराश हो जाते हैं। इसके अलावा बरसात में मिट्टी गीली होने की वजह से शेर उस पर चलना पसंद नहीं करते हैं। इसे देखते हुए चिड़ियाघर प्रबंधन ने बाड़े में सामने की तरफ 120 मीटर का पाथवे बनाने का फैसला लिया है। यह एक इंटरलॉकिंग पाथवे होगा, जिस पर बब्बर शेर आसानी से चल सकेंगे।
पटौदी के साथ भरत और गौरी हैं
चिड़ियाघर में मौजूदा समय में तीन बब्बर शेर हैं। चिड़ियाघर के खुलने के समय से ही पटौदी है। मरियम की मौत के बाद इटावा से भरत और गौरी को लाया गया है।
कई बार मिट्टी गीली होने के कारण शेर बाड़े से नहीं निकलते। इसकी वजह से दर्शक उन्हें देख भी नहीं पाते हैं। दर्शकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए शेर के बाड़े में पाथवे बनाने की तैयारी शुरू कर दी गई है। अगले माह काम पूरा हो जाएगा।
-विकास यादव, निदेशक, चिड़ियाघर
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।