नए साल में बढ़ेगा अफ्रीकन पक्षी रोजी पेलिकन का कुनबा
Gorakhpur News - लखनऊ चिड़ियाघर से लाया जाएगा रोजी पेलिकन का दो और जोड़ा बड़े पक्षियों में शुमार

गोरखपुर, कार्यालय संवाददाता। गोरखपुर चिड़ियाघर में नए साल में अफ्रीकन पक्षी रोजी पेलिकन का कुनबा बढ़ाने की तैयारी है। लखनऊ चिड़ियाघर से रोजी पेलिकन का दो और जोड़ा लाने के लिए चिड़ियाघर प्रशासन ने पत्र लिखा है।
शहीद अशफाक उल्ला खां प्राणि उद्यान के सबसे बड़े पक्षियों में शुमार रोजी पेलिकन को देखने वाले दर्शकों की संख्या अच्छी खासी है। चिड़ियाघर शुरू होने के समय लखनऊ चिड़ियाघर से चार रोजी पेलिकन लाए गए थे। इन्हें गोरखपुर की ओबाहवा रास आई और यहां के माहौल में ढल गए। अब दो जोड़े और रोजी पेलिकन लाने की तैयारी है। चिड़ियाघर के मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. योगेश प्रताप सिंह ने बताया कि रोजी पेलिकन अपने पंख सात से 11 फीट तक फैला सकते हैं। इनके लिए चिड़ियाघर में एक अलग तालाब है। जब यह मछली पकड़ते हैं तो एक बार में करीब पांच लीटर पानी अपने मुंह में रख सकते हैं। चिड़ियाघर के निदेशक विकास यादव ने बताया कि लखनऊ चिड़ियाघर से दो जोड़ा रोजी पेलिकन लाने की तैयारी शुरू कर दी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।