गोरखपुर में दहेज उत्पीड़न का केस दर्ज होने पर युवक ने की आत्महत्या
संक्षेप: Gorakhpur News - गोरखपुर के झंगहा क्षेत्र में एक युवक ने दहेज उत्पीड़न के मामले में पुलिस की प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या कर ली। मृतक आकाश की पत्नी मायके में रह रही थी और उसने दहेज उत्पीड़न का केस दर्ज करवाया था।...
गोरखपुर, वरिष्ठ सावंददाता । झंगहा क्षेत्र के बरही रिपोर्टिंग चौकी क्षेत्र के डीहघाट के आकाश (25) पुत्र ओमप्रकाश ने मंगलवार की रात में घर मे फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आकाश पर दहेज उत्पीड़न का केस दर्ज है। आरोप है कि पुलिस की प्रताड़ना से युवक ने आत्मघाती कदम उठाया है। आकाश की शादी पिछले वर्ष 2024 में बड़हलगंज क्षेत्र के खजुरी पांडेय निवासिनी कविता पुत्री स्व. मोतीलाल के साथ हुई थी। जिसमें कुछ विवाद होने पर पत्नी मायके रहने लगी और उसने दहेज उत्पीड़न का केस दर्ज करवा दिया था।
परिवार का आरोप है कि बरही चौकी पुलिस केस में बार बार प्रताड़ित कर रही है। ग्रामीणों व उसके परिवार के लोगों का कहना था कि बरही चौकी पुलिस ने उसके पिता ओमप्रकाश को मंगलवार को चौकी पर बैठा लिया था और उन्हें प्रताड़ित कर रही थी। जिससे आजिज आकर उसने आत्महत्या कर लिया। मृतक की बुआ रीता देवी ने मंगलवार को एसएसपी, जनसुनवाई पोर्टल पर भी शिकायत दर्ज कराया है। जिसमें पुलिस पर गंभीर आरोप लगाया गया है।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




