Gorakhpur Youth Attacked with Revolver Over JCB Dispute रिवाल्वर सटाकर बट से मारने का आरोप, मुकदमा दर्ज, Gorakhpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsGorakhpur Youth Attacked with Revolver Over JCB Dispute

रिवाल्वर सटाकर बट से मारने का आरोप, मुकदमा दर्ज

Gorakhpur News - गोरखपुर, हिन्दुस्तान टीम। गोला थाना क्षेत्र के एक युवक ने रिवाल्वर सटाकर व

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरMon, 8 Sep 2025 12:26 PM
share Share
Follow Us on
रिवाल्वर सटाकर बट से मारने का आरोप, मुकदमा दर्ज

गोरखपुर, हिन्दुस्तान टीम। गोला थाना क्षेत्र के एक युवक ने रिवाल्वर सटाकर व रिवाल्वर के बट से मारने-पीटने का आरोप लगाया है। जिसपर गोला पुलिस ने तहरीर के आधार पर बीएनएस की धारा 115,(2) 352, 351 (2) 126 (2) के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। थाना क्षेत्र के गौर निवासी राहुल सिंह पुत्र वकील सिंह ने थाने में प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि मैं अपने परिवार के जीविकोपार्जन के लिए जेसीबी मशीन लिया खरीदा हूं। जिसे किराए पर चलाकर परिवार का भरण पोषण करता हूं। जब काम खत्म हो जाता है तो वापस पुनः अपने दरवाजे पर लाकर खड़ा कर देता हूं।

गांव के ही शिवम सिंह पुत्र कुंवर सिंह व कुंवर सिंह पुत्र भार्गव सिंह द्वेषवश मेरी जेसीबी मशीन काम करने के लिए जा रही थी। जिसे रोक कर मुझे गाली गुप्ता देने लगे व कहे की जेसीबी मशीन दोबारा गांव में दिखनी नहीं चाहिए। यही कहते हुए पास में रखे रिवाल्वर को निकालकर सटा दिए और उसके बट से मारपीट कर घायल कर दिए। इस संबंध में कोतवाल राहुल शुक्ल का कहना है कि तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।