Gorakhpur Youth Arrested with Illegal Pistol and Ammunition After Firing Incident पड़ोसी से मारपीट और फायरिंग का आरोपी गिरफ्तार, Gorakhpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsGorakhpur Youth Arrested with Illegal Pistol and Ammunition After Firing Incident

पड़ोसी से मारपीट और फायरिंग का आरोपी गिरफ्तार

Gorakhpur News - गोरखपुर में कैंट पुलिस ने रुस्तमपुर निवासी युवक को पिस्टल और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया। युवक ने पड़ोसी से विवाद के बाद मारपीट की और फिर पिस्टल लेकर आया और फायरिंग की। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर आर्म्स...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरThu, 11 Sep 2025 11:16 PM
share Share
Follow Us on
पड़ोसी से मारपीट और फायरिंग का आरोपी गिरफ्तार

गोरखपुर। कैंट पुलिस ने गुरुवार की सुबह रुस्तमपुर में रहने वाले युवक को पिस्टल और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया। आरोप है कि युवक ने बुधवार की रात पड़ोसी से विवाद के दौरान पहले मारपीट की और रात में पिस्टल लेकर दोबारा आया और फायरिंग कर दी। पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपित को दोपहर बाद न्यायालय में पेश किया जहां से जेल भेज दिया गया। बेतियाहाता दक्षिणी निवासी आकाश कुमार ने कैंट पुलिस को तहरीर दी थी। उन्होंने बताया कि बुधवार की रात उनका भाई राहुल घर के बाहर खड़ा था, तभी मोहल्ले का अनिल कुमार उर्फ़ चिपटा (पुत्र अमरनाथ प्रसाद उर्फ़ डेबा, निवासी रुस्तमपुर ढ़ाला) वहां पहुंचा और गाली-गलौज करने लगा।

विरोध करने पर उसने राहुल के साथ मारपीट शुरू कर दी। परिजन बीच-बचाव करने आए तो अनिल धमकी देते हुए घर चला गया। कुछ देर बाद वह पिस्टल लेकर लौटा और फायरिंग कर दहशत फैला दी।सूचना पर सक्रिय हुई कैंट पुलिस ने गुरुवार की सुबह ही दबिश देकर अनिल कुमार को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी में उसके कब्जे से एक अवैध पिस्टल 0.32 बोर और एक कारतूस बरामद किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।