प्रो. करुणेश शुक्ल के निधन पर जताया शोक
Gorakhpur News - गोरखपुर विश्वविद्यालय के संस्कृत विभाग के पूर्व अध्यक्ष प्रो. करुणेश शुक्ल के निधन पर 'गतिविधि' संस्था ने शोकसभा आयोजित की। प्रो. शुक्ल संस्कृत, पालि, प्राकृत और बौद्ध दर्शन के ज्ञाता थे। उनके निधन से...

गोरखपुर। गोरखपुर विश्वविद्यालय के संस्कृत विभाग के पूर्व अध्यक्ष प्रो. करुणेश शुक्ल के निधन पर साहित्यिक संस्था ‘गतिविधि की ओर से शनिवार को शोकसभा आयोजित की गई। इसमें वक्ताओं ने कहा कि प्रो. शुक्ल संस्कृत, पालि, प्राकृत, अपभ्रंश, अंग्रेजी जैसी भाषाओं के जानकार और बौद्ध दर्शन के विशेषज्ञ थे। उनके अवसान से गोरखपुर के बौद्धिक जगत में एक विराट शून्य भर गया है। वक्ताओं ने डीडीयू के संस्कृत विभाग में प्रो. शुक्ल की बची हुई शोध सामग्री को जगह देने के लिए संग्रहालय बनाए जाने की मांग की। शोक सभा में प्रो. महेश्वर मिश्र, प्रो अनंत मिश्र, प्रो बनारसी त्रिपाठी, प्रो श्रीनारायण चतुर्वेदी, गिरिजा शंकर तिवारी, प्रो चितरंजन मिश्र, प्रो अरविंद त्रिपाठी, विजय उपाध्याय, प्रो विमलेश मिश्र, प्रो. प्रत्यूष दूबे, डॉ अनुपम मिश्र, डॉ सुनील यादव, डॉ अखिल मिश्र, तृप्ति लाल, रजनीश पाण्डेय, काजल बरनवाल, शिवेंद्र मणि त्रिपाठी, रजिया सुल्तान, अचिंत्य मिश्र आदि शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।