नए साल पर बदला रहेगी शहर की यातायात, जाम न लगे किए गए उपाय
Gorakhpur News - - एक जनवरी व उसके अगले दिन यातायात डायवर्जन रहेगा लागूरी कर ली है। पार्किंग से लेकर डायवर्जन का प्लान तैयार किया गया है। एसपी ट्रैफिक ने बताया कि एक ज

गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता नए वर्ष में जश्न मनाने निकलने पर लोग जाम में न फंसने पाए, इसके लिए पुलिस ने तैयारी पूरी कर ली है। पार्किंग से लेकर डायवर्जन का प्लान तैयार किया गया है। एसपी ट्रैफिक ने बताया कि एक जनवरी को सुबह 8:00 बजे से रात 11:00 बजे तक प्रभावी रहेगा।
गोरखनाथ मंदिर और नौकायन की तरफ गाड़ियां नहीं जाएंगी। मंदिर और पर्यटन स्थल पर सुबह से ही भीड़ जुटने की संभावना को देखते हुए कई रास्तों पर रूट डायवर्जन रहेगा। एसपी ट्रैफिक संजय कुमार ने बताया कि मंदिर की तरफ केवल पर्यटक और श्रद्धालु के ही वाहन जाएंगे अन्य वाहनों को इंडस्ट्रीयल एरिया के पास से स्पोर्ट्स चौराहा व खजांची की तरफ मोड़ दिया जाएगा। रूट डायवर्जन का सख्ती से पालन कराया जाएगा।
इस रूट पर रहेगा डायवर्जन
- पैडलेगंज चौराहा से नौकायान होकर जाने वाले आटो/ई-रिक्शा एवं अन्य कामर्शियल वाहन पैडलेगंज से डायवर्ट रहेंगे। ये वाहन देवरिया बाईपास, तारामण्डल होकर अपने गंतव्य की ओर जाएंगे।
- इसी प्रकार चिड़ियाघर, हनुमान मंदिर देवरिया बाईपास एवं नौकायन पावर हाउस तिराहा से नौकायन की तरफ आने वाले ऑटो/ई-रिक्शा एवं कामर्शियल वाहन डायवर्ट रहेंगे। ये वाहन तारामण्डल, देवरिया बाईपास होकर अपने गंतव्य की ओर जाएंगे।
- यातायात तिराहा से गोरखनाथ मंदिर की तरफ जाने वाले कामर्शियल लोडर वाहन एवं रोडवेज की बसें डायवर्ट रहेंगी। ये मोहद्दीपुर, कौवाबाग, असुरन राप्तीनगर होकर अपने गंतव्य की ओर जाएगी।
- गोरखनाथ ओवरब्रिज होकर गोरखनाथ मंदिर जाने वाले आटो ई रिक्शा डायवर्ट रहेगे। ये वाहन धर्मशाला तिराहा, गोयल गली, जेपी हास्पिटल तिराहा से आवश्कतानुसार डायवर्ट किये जाएंगें ये वाहन दुर्गाबाड़ी, सुरजकुंड होते हुये अपने गंतव्य की ओर जाएंगें।
- बरगदवा एवं स्पोर्ट्स कालेज चैराहा से आने वाले कामर्शियल लोडर एवं रोडवेज की बसें इण्डस्ट्रियल एवं रामनगर तिराहा, स्पोर्ट्स कॉलेज चौराहा की तरफ डायवर्ट किया जाएगा। ये वाहन स्पोर्ट्स कालेज से राप्तीनगर, असुरन होकर अपने गंतव्य की ओर जाएंगें।
- गोरखनाथ मंदिर मेन गेट होकर गोरखनाथ ओवरब्रिज आने वाले ऑटो/ई-रिक्शा को डायवर्ट किया जाएगा। ये वाहन गोरखनाथ थाने के पीछे, हुमायूंपुर चौराहा, तंरग ओवरब्रिज, गंगेज चौराहा होकर अपने गंतव्य की ओर जाएंगे।
- मोहद्दीपुर एवं पैडलेगंज चैराहा पर दबाव बढ़ने पर हल्के कामर्शियल वाहनों को कुनराघाट तिराहा से डायवर्ट किया जाएगा। ये वाहन रानीडीहा, सिक्टौर एवं चिड़ियाघर होते हुये अपने गंतव्य की ओर जाएंगे।
- ट्रांसपोर्टनगर से पैडलेगंज एवं मोहद्दीपुर जाने वाले हल्के लोडर कामर्शियल वाहन देवरिया बाईपास तिराहा से डायवर्ट किया जाएगा। ये वाहन रामगढ़ थाना, चिडियाघर, सिक्टौर, रानीडीहा होते हुये अपने गंतव्य की ओर जाएंगे।
- कुनराघाट से पैडलेगंज एवं पैडलेगंज से कुनराघाट तक डीजल, पेट्रोल, सीएनजी टैंकर डायवर्ट रहेंगे। ये वाहन खोराबार देवरिया बाईपास होकर आवागमन करेंगे।
नौकायन व गोरखनाथ मंदिर जाने वाले वाहन यहां होंगे पार्क
- नौकायन की तरफ जाने वाले चार पहिया वाहनों की पार्किंग गम्भीरनाथ प्रेक्षागृह के सामने एवं गम्भीरनाथ प्रेक्षागृह के चारों तरफ व चम्पा देवी पार्क के बगल में पुराना वाटर पार्क में पार्क होंगे।
- दो पहिया वाहनों की पार्किंग सर्किंट हाउस तिराहा के बगल एवं नौकायान तिराहा पार्किंग स्थल में पार्क होगें।
- गोरखनाथ मंदिर की तरफ जाने वाले वाहन दो/चार पहिया वाहनों की पार्किंग नथमलपुर बागीचा पार्किंग एवं आरपीएफ ग्राउंड में पार्क कराया जाएगा।
- धर्मशाला की तरफ से दर्शनार्थियों को लेकर आने वाली बसों को भगवती महाविद्यालय नियर तंरग क्रासिंग में पार्क कराया जाएगा।
- बरगदवा एवं स्पोर्ट्स कॉलेज की तरफ से दर्शनार्थियो को लेकर आने वाली बसें नथमलपुर बागीचा पार्किंग में पार्क होगें।
- मोहद्दीपुर में ओरियन मॉल के सामने सड़क पर कोई वाहन सड़क पर पार्किंग नहीं होगें। ये वाहन ओरियन मॉल की पार्किंग में पार्क होगें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।