Gorakhpur Traffic Improvement One Intersection Campaign Launched एक दिन एक चौराहा : टेलीफोन के खंभे बन रहे जाम की वजह, हटाया नहीं पाया विभाग, Gorakhpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsGorakhpur Traffic Improvement One Intersection Campaign Launched

एक दिन एक चौराहा : टेलीफोन के खंभे बन रहे जाम की वजह, हटाया नहीं पाया विभाग

Gorakhpur News - गोरखपुर, निज संवाददाता। शहर की यातायात व्यवस्था को सुधारने का निर्देश एडीजी डॉ.

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरFri, 27 Dec 2024 09:05 AM
share Share
Follow Us on
एक दिन एक चौराहा : टेलीफोन के खंभे बन रहे जाम की वजह, हटाया नहीं पाया विभाग

गोरखपुर, निज संवाददाता। शहर की यातायात व्यवस्था को सुधारने का निर्देश एडीजी डॉ. केएस प्रताप कुमार ने दिया है। इसलिए यातायात पुलिस की ओर से एक दिन एक चौराहा अभियान शुरू किया गया है। गुरुवार को टीआई मनोज कुमार राय की अगुवाई में टीम ने गणेश चौराहे पर अभियान चलाया। इस दौरान सामने आया कि टेलीफोन के पुराने खंभे भी जाम की वजह बन रहे हैं। इसलिए उनको हटवाया जाना जरूरी है।

मिली जानकारी के अनुसार अभियान में सामने आया कि काली मंदिर तिराहा से गणेश चौराहा जाने वाले मार्ग पर बायें मुड़ने वाले कोने की पटरी समतल नहीं है। उसे ठीक कराया जाना जरूरी है। गणेश चौराहा से विजय चौराहा जाने वाले मार्ग के बायें मोड़ पर बना ट्रांसफार्मर का चबूतरा भी बाधक है। उसे हटाया जाना जरूरी है। चौराहे के लेफ्ट लेन में पुराने टेलीफोन के खंभे भी व्यवधान बन रहे हैं। ट्रैफिक सिग्नल के सामने बिजली के खंभे लगे हैं, जिनकों दूसरी जगह पर शिफ्ट किया जाएगा।

-----

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।