Gorakhpur Traffic Chaos Illegal Parking Leads to Jam on Maharajganj Road दुकानदार हों या ग्राहक, सड़क पर ही खड़ा करते वाहन, Gorakhpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsGorakhpur Traffic Chaos Illegal Parking Leads to Jam on Maharajganj Road

दुकानदार हों या ग्राहक, सड़क पर ही खड़ा करते वाहन

Gorakhpur News - फोटो सहित असुरन से लेकर गुलरिहा तक पर सड़क ही बन गई है पार्किंग

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरSat, 28 Dec 2024 01:16 AM
share Share
Follow Us on
दुकानदार हों या ग्राहक, सड़क पर ही खड़ा करते वाहन

गोरखपुर, निज संवाददाता। शहर से महराजगंज जनपद को जोड़ने वाले रोड पर असुरन से लेकर गुलरिहा तक वाहन सड़क पर ही खड़े हो रहे हैं। सड़क चौड़ीकरण के बाद दुकानों के सामने बहुत कम जगह बची है। इसलिए ग्राहक और दुकानदार दोनों अपने वाहन सड़क पर पार्क कर रहे हैं। इससे अक्सर जाम की स्थिति बन जाती है। एसपी ट्रैफिक का कहना है कि कुछ ऐसे लोग हैं, जो लोग बीच सड़क में गाड़ी लगा देते हैं। उनके खिलाफ कार्रवाई की जाती है।

असुरन चौक से लेकर गुलरिहा थाना तक सड़क चौड़ीकरण, फुटपाथ और नाला निर्माण के बाद तमाम दुकानदारों ने अपनी दुकानें अंदर कर लीं। लेकिन यहां वाहनों को खड़ा करने के लिए जगह का कोई इंतजाम नहीं है। शुक्रवार को दोपहर दो बजे असुरन से बीआरडी मेडिकल कॉलेज तक कार, बाइक सहित अन्य वाहन सड़क पर जहां-तहां खड़े नजर आए। असुरन चौक से आगे बढ़ने पर विष्णु मंदिर के आसपास कई वाहन सड़क पर ही खड़े किए गए थे। बशारतपुर में दुकानों पर सामान लेने गए ग्राहकों ने सड़क पर ही कार और बाइक खड़ी कर दी थी। एचएन सिंह चौराहे पर खजांची से असुरन लेन में एक साथ छह कारें खड़ी मिलीं, जिनकी वजह से चौराहे पर वाहनों के पहिए थम कर चल रहे थे। इसी तरह की हालत शाहपुर चौराहा से लेकर खजांची चौक से आगे तक मिली। खजांची चौक पर असुरन से खजांची लेन पर महराजगंज जिले को जाने वाली बसें खड़ी थीं, उसके आसपास ही सड़क पर अन्य लोगों के वाहन खड़े मिले। चौराहे पर जाम लगने पर यातायात पुलिसकर्मी दौड़भाग करते नजर आए।

सड़क पर पार्किंग का इंतजाम नहीं है। इसलिए दुकान के सामने ही ग्राहक अपने वाहन खड़ा करते हैं। इससे चालान कट जाता है। गिने-चुने लोगों के पास ही पार्किंग है।

रमाशंकर सिंह, व्यवसायी

सड़क का चौड़ीकरण होने के बाद अधिकांश लोगों की दुकानें सिमट गईं। नाला के पीछे दुकान है। जब ग्राहक आते हैं, तो वे सड़क पर गाड़ी लगा देते हैं। ऐसे में कार्रवाई हो जाती है।

सुनील जायसवाल, दुकानदार

शहर में यही हालत करीब-करीब हर जगह की है। पार्किंग का कोई इंतजाम है। सड़क बनने पर बचीखुची जगह भी खत्म हो जा रही है। ऐसे में सड़क पर वाहन खड़ा करना मजबूरी है।

नीरज कुमार, बैंककर्मी

----

काफी पहले बसों के लिए स्थान निर्धारित करने की बात हुई थी। लेकिन नगर निगम की ओर से कोई व्यवस्था नहीं की गई। इसलिए ऑटो और बसें सड़क पर ही खड़ी हो रही हैं। इससे चालान कटने का डर रहता है।

गणेश, चालक

शहर में यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाया जा रहा है। जाम लगने की सूचना पर पुलिस टीम कार्रवाई करती है। कई बार लोग सफेद पट्टी के बीच में ही अपने वाहन खड़े करके गायब हो जाते हैं। इससे जाम लग जाता है। ऐसी दशा में कार्रवाई की जाती है। लोगों को निर्धारित पार्किंग में वाहन खड़ा करने के लिए जागरुक किया जा रहा है।

संजय कुमार, एसपी ट्रैफिक

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।