Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़गोरखपुरGorakhpur Traders Meeting ADM Addresses Issues of Encroachment Traffic Congestion and Rent Hike

मंडी में जाम की समस्या का समाधान कराएं

गोरखपुर, निज संवाददाता। अपर जिलाधिकारी नगर अंजनी कुमार सिंह की अध्यक्षता में शुक्रवार को

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरSat, 30 Nov 2024 02:30 AM
share Share

गोरखपुर, निज संवाददाता। अपर जिलाधिकारी नगर अंजनी कुमार सिंह की अध्यक्षता में शुक्रवार को विकास भवन सभागार में व्यापार बंधु की बैठक हुई। अपर जिलाधिकारी ने व्यापारियों की समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुनकर संबंधित विभागीय अधिकारियों को त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए। इस दौरान व्यापारियों ने रेती चौराहे से शाहमारुफ की ओर जाने वाली गली में अतिक्रमण की समस्या को उठाया। साथ ही व्यापारियों ने महेवा स्थित फल, सब्जी, गल्ला मंडी में जाम की समस्या से निजात दिलाने का अनुरोध किया। इसके त्वरित निस्तारण के लिए अपर जिलाधिकारी ने नगर निगम, ट्रैफिक पुलिस, अध्यक्ष मंडल समिति और थाना रामगढ़ताल पुलिस को आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया।

बैठक में व्यापारियों ने नगर निगम की ओर से किराये की वृद्धि में विभिन्न विसंगतियों से मुद्दा उठाया। अपर जिलाधिकारी ने कहा कि प्रत्येक समस्या का समाधान करने, शासन की ओर से व्यापार समृद्धि एवं व्यापारी कल्याणार्थ निर्मित नीतियों और संचालित योजनाओं को लागू करने के लिए जिला प्रशासन पूर्ण प्रतिबद्ध है। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि व्यापारियों की प्रत्येक समस्या को गंभीरता से लें। सहयोगात्मक भाव के साथ उनका समयबद्धता के साथ गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करें। उन्होंने सभी व्यापारिक स्थलों पर शुद्ध पेयजल, चुस्त दुरुस्त साफ सफाई, निर्बाध बिजली आपूर्ति, फॉगिंग, शौचालय की व्यवस्था सुनिश्चित करने के साथ व्यापारिक स्थलों और गलियों को अतिक्रमण से मुक्त रखने के निर्देश दिए।

बैठक की शुरुआत में पिछली बैठक में उठाई गई समस्याओं पर गहन समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान चैंबर ऑफ कॉमर्स गोरखपुर के अध्यक्ष संजय सिंघानिया ने व्यापारी ललिता छापड़िया के कौशल विकास मिशन के तहत वित्तीय वर्ष 2018-19 में कैटरिंग व्यय का भुगतान न होने की समस्या बताई। अपर जिलाधिकारी ने जिला प्रबंधक कौशल विकास मिशन को त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया। व्यापारियों ने अन्य विभिन्न समस्याओं ट्रांसफर, शिफ्टिंग, गंदे जल की आपूर्ति आदि समस्याओं को समिति के सामने रखा। इस दौरान सभी विभागों के अधिकारियों सहित अध्यक्ष दवा विक्रेता समिति योगेन्द्र नाथ दूबे, प्रदेश अध्यक्ष पूर्वी उप्र युवा उद्योग व्यापार प्रेम नारायण पांडेय, नम्रता श्रीवास्तव, दिनेश कुमार पाठक आदि लोग उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें