ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश गोरखपुरढाई सौ करोड़ से बदली गोरखपुर के पर्यटन की तस्वीर

ढाई सौ करोड़ से बदली गोरखपुर के पर्यटन की तस्वीर

गोरखपुर योगी सरकार में पर्यटन हब के रूप में उभरा है। योगी सरकार के साढ़े तीन साल के कार्यकाल में सिर्फ पर्यटन विभाग ने ही करीब ढाई सौ करोड़ रुपये का कार्य कराया है। इस दौरान 50 से अधिक पर्यटन स्थल के...

गोरखपुर योगी सरकार में पर्यटन हब के रूप में उभरा है। योगी सरकार के साढ़े तीन साल के कार्यकाल में सिर्फ पर्यटन विभाग ने ही करीब ढाई सौ करोड़ रुपये का कार्य कराया है। इस दौरान 50 से अधिक पर्यटन स्थल के...
1/ 2गोरखपुर योगी सरकार में पर्यटन हब के रूप में उभरा है। योगी सरकार के साढ़े तीन साल के कार्यकाल में सिर्फ पर्यटन विभाग ने ही करीब ढाई सौ करोड़ रुपये का कार्य कराया है। इस दौरान 50 से अधिक पर्यटन स्थल के...
गोरखपुर योगी सरकार में पर्यटन हब के रूप में उभरा है। योगी सरकार के साढ़े तीन साल के कार्यकाल में सिर्फ पर्यटन विभाग ने ही करीब ढाई सौ करोड़ रुपये का कार्य कराया है। इस दौरान 50 से अधिक पर्यटन स्थल के...
2/ 2गोरखपुर योगी सरकार में पर्यटन हब के रूप में उभरा है। योगी सरकार के साढ़े तीन साल के कार्यकाल में सिर्फ पर्यटन विभाग ने ही करीब ढाई सौ करोड़ रुपये का कार्य कराया है। इस दौरान 50 से अधिक पर्यटन स्थल के...
हिन्दुस्तान टीम,गोरखपुरSun, 27 Sep 2020 03:22 AM
ऐप पर पढ़ें

गोरखपुर योगी सरकार में पर्यटन हब के रूप में उभरा है। योगी सरकार के साढ़े तीन साल के कार्यकाल में सिर्फ पर्यटन विभाग ने ही करीब ढाई सौ करोड़ रुपये का कार्य कराया है। इस दौरान 50 से अधिक पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के लिए कार्य शुरू हुआ।

पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने कदम बढ़ाए तो उद्योगपतियों ने भी निवेश में रुचि दिखाई है। तीन उद्योगपतियों ने पांच सितारा होटल खोलने के लिए आवेदन किया है। इसके अलावा चिलुआताल प्रोजेक्ट शुरू होने पर भी कई उद्योगपतियों ने निवेश की इच्छा जताई है।

गोरखपुर में 27 पर्यटन स्थलों पर हो रहा कार्य

गोरखपुर में इस समय कुल 27 पर्यटन स्थलों के जीर्णोद्धार का कार्य चल रहा है। इनमें 24 योजनाएं राज्य सेक्टर की हैं और 3 योजनाएं केन्द्र सरकार की। करीब दो दर्जन से अधिक स्थलों के जीर्णोद्धार का कार्य पूर्ण हो चुका है।

50 से अधिक योजनाओं पर हुआ कार्य

योगी सरकार बनने के बाद गोरखपुर में 50 से अधिक योजनाओं पर कार्य शुरू किया गया। इनमें सर्वाधिक 40.12 करोड़ रुपये से रामगढ़ झील व्यू प्वाइंट के किनारे स्थित वाटर स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स का निर्माण हो रहा है। गोरखनाथ मंदिर में करीब 12 करोड़ से लाइट एंड साउंड शो और सुंदरीकरण का कार्य हुआ।

चिलुआताल के लिए 52 करोड़ का प्रस्ताव

चिलुआताल का जीर्णोद्धार पर्यटन विभाग का सबसे बड़ा प्रोजेक्ट होगा। इसके लिए 52 करोड़ का प्रस्ताव भेजा गया है। गोरखपुर के फेसिया नौसड़ से कालेसर तक बंधे के किनारे 9 करोड़ का प्रस्ताव भेजा गया है।

बोले पयर्टन अधिकारी

पर्यटन विकास के लिए पिछले तीन वर्षों में विभाग ने करीब ढाई सौ करोड़ के काम कराए हैं। कई नई योजनाओं पर कार्य चल रहा है। गोरखपुर के अलावा कुशीनगर और महराजगंज में भी कई योजनाओं पर कार्य हुआ है। सरकार की मंशा है कि इससे अधिक से अधिक लोगों को रोजगार उपलब्ध हो।

रविन्द्र कुमार मिश्र,

क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें