गोरखपुर नगर निगम के 17 वार्डो में 850 करोड़ से पड़ेगी सीवर लाइन
गोरखपुर के 17 वार्डों में 450 किलोमीटर लंबी सीवर लाइन बिछाई जाएगी। इस परियोजना पर 850 करोड़ रुपये खर्च होंगे। सीवर लाइन बिछाने के बाद 2.50 लाख से ज्यादा आबादी को लाभ मिलेगा। गंदा पानी एसटीपी में ट्रीट...
गोरखपुर। मुख्य संवाददाता। गोड़धोइया नाला से जुड़ने वाले 17 वार्डो में 450 किलोमीटर लम्बी सीवर लाइन बिछाई जाएगी। इस परियोजना पर 850 करोड़ रुपये खर्च होंगे। उत्तर प्रदेश जल निगम नगरीय की गोरखपुर इकाई ने इसके लिए प्रस्ताव बना कर शासन में स्वीकृति के लिए भेजा है। इस सीवर लाइन के बनने से इन वार्डो में न केवल सीवर की समस्या का समाधान होगा, बल्कि जलभराव की समस्या से भी निजात मिलेगी। तकरीबन 10 किलोमीटर लंबाई में फैला गोड़धोइया नाला मोहद्दीपुर के पास रेलवे पुल के नीचे रामगढ़ताल में मिलता है। रोजाना लाखों लीटर गंदा पानी नाला के माध्यम से रामगढ़झील में जाता है। नाला निर्माण के साथ ही रामगढ़झील के किनारे 38 एमएलडी क्षमता के एसटीपी का भी निर्माण हो रहा है।
आरसीसी नाला बनाने के साथ ही 19.364 किलोमीटर लंबाई में सीवर लाइन भी बिछाई जा रही है। अब इस सीवर लाइन में नागरिकों के घरों से निकलने वाले गंदे पानी को पहुंचाने की योजना पर काम तेज हो गया है। गलियों में सीवर लाइन बिछा कर गंदा पानी गोड़धोइया नाला में बन रहे सीवर लाइन में डाला जाएगा। यहां से गंदा पानी एसटीपी में जाएगा।
सीवर लाइन बिछाने के बाद 2.50 लाख से ज्यादा आबादी को लाभ मिलेगा। इलाके में तकरीबन 45 हजार घर हैं। अधीक्षण अभियंता जल निगम नगरीय के अधीक्षण अभियंता रतनसेन सिंह कहते हैं कि सीवर लाइन बिछाने का प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजा गया है। उम्मीद है कि जल्द ही प्रस्ताव को स्वीकृति मिली जाएगी। सीवर लाइन से लोगों के घरों से निकलने वाला सीवेज एसटीपी में ट्रीट कर रामगढ़झील में डाला जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।