Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़गोरखपुरGorakhpur SSP Reassigns 12 Police Officers Suspends Four for Better Law and Order

जिले के चार थानेदार लाइन हाजिर, 12 बदले गए

- एसएसपी ने कानून व्यवस्था के लिए फेरबदल किया - एसएसपी ने कानून व्यवस्था के लिए फेरबदल किया - हटाए गए थानेदारों का गैर जिला हो चुका है तबादला वरिष्ठ

जिले के चार थानेदार लाइन हाजिर, 12 बदले गए
Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरSat, 31 Aug 2024 08:54 PM
share Share

गोरखपुर। वरिष्ठ संवाददाता कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने के लिए चार थानेदारों को एसएसपी ने शनिवार की रात में लाइनहाजिर कर दिया। जबकि 12 थानों के प्रभारी बदल दिए। खबर है कि हटाए गए थानेदारों का गैर जनपद तबादला भी हो चुका है, जल्द उन्हें रिलीव भी कर दिया जाएगा।

निरीक्षक संजय कुमार सिंह को कैंट का नया प्रभारी बनाया गया है। कैंट रहे रणधीर मिश्रा को एम्स का नया थानेदार बनाया गया है। पुलिस लाइन से निरीक्षक अतुल कुमार श्रीवास्तव को नया थानेदार बनाया गया है। कोतवाली थाने के निरीक्षक विजय कुमार सिंह को गीडा का नया एसएचओ बनाया गया है। जितेंद्र कुमार सिंह को गोरखनाथ थाना से गुलरिहा थाने का इंचार्ज बनाया गया है। गुलरिहा में रहे शशिभूषण राय को गोरखनाथ थाने का थानेदार बनाया गया। निरीक्षक छत्रपाल सिंह को पुलिस लाइंस से कोतवाली थाने भेजा गया। निरीक्षक कमलेश सिंह को उरुवा थाने से सिकरीगंज भेजा गया है। सिकरीगंज थानेदार रहे राजेंद्र सिंह को कैंपियरगंज की थानेदारी सौंपी गई है। संजय मिश्रा को चिलुआताल से चौरीचौरा का थानेदार बनाया गया।

पुलिस ऑफिस में तैनात सदानंद सिन्हा को खजनी का और विकासनाथ को हरनही चौकी से उरुवा का नया थानेदार बनाया गया। खजनी थानेदार रहे शैलेंद्र शुक्ला, चौरीचौरा थानेदार आशीष सिंह, कैंपियरगंज थानेदार दीपक सिंह, गीडा थानेदार रहे महेंद्र मिश्रा को लाइनहाजिर कर दिया गया। यह सभी कुछ दिन पहले ही नई तैनाती पाए थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें