सेंट्रल एकेडमी स्कूल में मेधावी छात्रों का हुआ सम्मान
Gorakhpur News - गोरखपुर के सेंट्रल एकेडमी स्कूल तारामंडल में वार्षिक परीक्षाफल वितरण समारोह आयोजित किया गया। इस समारोह में नर्सरी से कक्षा 11 तक के छात्रों को मेडल, ट्रॉफी और प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। निदेशक सृंजय...

गोरखपुर, निज संवाददाता। सेंट्रल एकेडमी स्कूल तारामंडल में गुरुवार को वार्षिक परीक्षाफल वितरण समारोह आयोजित किया गया, जिसमें नर्सरी से कक्षा 11 तक के मेधावी छात्रों को मेडल, ट्रॉफी और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि निदेशक सृंजय कुमार मिश्र और अन्य विशिष्ट अतिथियों ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच अतिथियों ने छात्रों को मेहनत और आत्मविश्वास से अपने लक्ष्य प्राप्त करने की प्रेरणा दी। विद्यालय के प्रधानाचार्य उमेश कुमार मिश्र ने अभिभावकों का आभार जताते हुए शिक्षा के महत्व पर बल दिया। समारोह में शिक्षक व अभिभावक उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।